School Holiday List : दशहरा में 8 दिन स्कूल बंद, दिवाली के बारे में भी जान लें
School Holiday List : अगले महीने यानी अक्टूबर में कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, जिनकी वजह से स्कूलों में छुट्टियां होने वालीं हैं. इस खबर में बताया गया है कि अक्टूबर में किस-किस दिन स्कूल बंद रहेंगे और छात्रों को कितने दिनों की छुट्टी मिलेगी. हालांकि छत्तीसगढ़ में दशहरा की छुट्टी सितंबर से ही शुरू होती नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं कितने दिन स्कूल रहेंगे बंद.
School Holiday List : बड़े हों या छोटे, छुट्टियां किसे पसंद होती हैं. अक्टूबर में कई त्योहार आने वाले हैं, जिनके कारण स्कूलों में छुट्टियां रहेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार को एक प्रपोजल दिया गया है जिसको मंजूरी मिल सकती है. जी हां…दशहरा की छुट्टी तो सितंबर से ही शुरू होती नजर आ रही है. लोक शिक्षण संचालनालय का एक सर्कुलेट सामने आया है जिसके अनुसार दशहरा की छुट्टी 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रहेगी. इन छुट्टियों के आगे और पीछे रविवार पड़ रहा है. इसका मतलब दशहरा में कुल आठ दिन स्कूल बंद रह सकते हैं.
दिवाली में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
प्रस्ताव के अनुसार, दिवाली में भी 6 दिन का अवकाश दिया गया है. दिवाली की छुट्टी 20 अक्टूबर से शुरू होंगी जो 25 अक्टूबर तक चलेंगी. इन छुट्टियों के आगे और पीछे भी रविवार पड़ रहा है. इसका मतलब दिवाली में भी कुल आठ दिन स्कूल बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें : बच्चों की होगी बल्ले-बल्ले! अक्टूबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
निर्धारित अवकाश इस प्रकार हैं
-दशहरा अवकाश : 29.09.2025 से 04.10.2025 (कुल 06 दिन)
-दीपावली अवकाश : 20.10.2025 से 25.10.2025 (कुल 06 दिन)
-शीतकालीन अवकाश : 22.12.2025 से 27.12.2025 (कुल 06 दिन)
-ग्रीष्मकालीन अवकाश : 01.05.2026 से 15.06.2026 (कुल 46 दिन)
शीतकालीन अवकाश कितने दिन?
छुट्टियों की लिस्ट में शीतकालीन अवकाश और अगले साल के ग्रीष्मकालीन अवकाश का भी जिक्र है. शीतकालीन अवकाश 22.12.2025 से 27.12.2025 तक है. यानी कुल 06 दिन की छुट्टी रहेगी. वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश 01.05.2026 से 15.06.2026 तक है. यानी कुल 46 दिन स्कूल बंद रहेंगे.
अक्टूबर में बहुत से पर्व
यहां बता दें कि अक्टूबर में कई बड़े त्योहार और राष्ट्रीय दिवस मनाए जाएंगे, जिनकी वजह से स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे. इसके अलावा महीने के चार रविवार भी छुट्टियों में शामिल हो रहे हैं, जिससे अवकाश की लिस्ट और लंबी हो गई है. यानी यह कहना सही होगा कि अक्टूबर छुट्टियों का महीना साबित होने वाला है.
