School Holiday : 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी दिवाली की छुट्टी, इस बार मिला लंबा हॉलीडे

School Holiday : अक्टूबर 2025 में हरियाणा के स्कूलों कई पर्व और त्योहार के अवसर पर छुट्टियां रहने वालीं हैं. इसके बारे में छात्रों के अलावा अभिभावकों को भी जानना जरूरी है ताकि वे इन छुट्टियों के आधार पर अपना प्लान बना सकें. देखें इस महीने कब–कब बंद रहने वाले हैं स्कूल और कॉलेज.

By Amitabh Kumar | October 7, 2025 11:32 AM

School Holiday : अक्टूबर 2025 में हरियाणा के स्कूलों में कई छुट्टियां रहने वालीं हैं, क्योंकि इस महीने कई त्योहार हैं. गांधी जयंती, दशहरा, वाल्मीकि जयंती जैसी छुट्टियां को खत्म हो चुकीं हैं लेकिन इसके बाद भी कई त्योहार आने वाले हैं जब स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. इनमें करवाचौथ, दिवाली, विश्वकर्मा जयंती, छठ पूजा और सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती जैसे प्रमुख त्यौहार शामिल हैं. इन सरकारी छुट्टियों के अलावा, विभिन्न जिलों के स्कूल अपने-अपने दिवाली अवकाश की तारीखें भी घोषित करेंगे. यह जानकारी छात्रों के अलावा अभिभावकों के लिए भी उपयोगी है ताकि वे अक्टूबर माह की सभी छुट्टियों और त्योहारों की पूरी सूची से अपडेट रह सकें. आइए आपको बताते हैं कि किन–किन तारीखों को स्कूलों में छुट्टियां रहने वाली है.

महार्षि वाल्मीकि जयंती पर स्कूल बंद

आधिकारिक छुट्टी सूची के अनुसार, 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को यानी आज, हरियाणा में महार्षि वाल्मीकि जयंती और महाराजा अजमिध जयंती के अवसर पर अवकाश है. इस दिन राज्यभर के स्कूल बंद हैं. खास तौर पर वाल्मीकि जयंती धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है.

हरियाणा में दिवाली की छुट्टी कब है? (Diwali Holiday in Haryana Schools 2025)

हरियाणा में दिवाली 2025 की आधिकारिक छुट्टी 20 अक्टूबर (सोमवार) को होगी, लेकिन कई स्कूलों में दिवाली की छुट्टियां इससे पहले और बाद तक रहेंगी. गुरुग्राम के कुछ स्कूल 17 अक्टूबर (शुक्रवार) से 26 अक्टूबर (सोमवार) तक बंद रहेंगे. वहीं, फरीदाबाद के प्राइवेट स्कूलों ने 19 अक्टूबर (रविवार) से 23 अक्टूबर (गुरुवार) तक दिवाली अवकाश की घोषणा की है. इससे छात्रों को त्योहार का मजा लेने का ज्यादा टाइम मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें : School Holiday : दिवाली और छठ की छुट्टी कब रहेंगी स्कूलों में? जान लें यहां

विभिन्न जिलों और स्कूलों में अलग हो सकती है छुट्टी की तारीख

हरियाणा सरकार के 2025 के आधिकारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार ये छुट्टियां निर्धारित की गई हैं, लेकिन विभिन्न जिलों और स्कूलों में प्रबंधन के अनुसार छुट्टियों की तारीख अलग हो सकती हैं. इसलिए छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने स्कूलों द्वारा जारी अवकाश सूचनाओं के बारे में पता कर लें ताकि छुट्टियों और स्कूल खुलने की तारीख को लेकर किसी तरह का कन्फ्यूजन न हो.