तमिलनाडु: सुप्रीम कोर्ट का मंत्री सेंथिल बालाजी को निजी अस्पताल में भर्ती कराने के आदेश पर रोक लगाने से इनकार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तमिलनाडु परिवहन विभाग में पैसे लेकर नौकरी देने से जुड़े कथित घोटाले के सिलसिले में सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया है.

By Samir Kumar | June 21, 2023 1:09 PM

Supreme Court ने चेन्नई में एक सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी को किसी निजी अस्पताल में स्थानांतरित करने की अनुमति देने संबंधी मद्रास हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से बुधवार को इनकार कर दिया. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तमिलनाडु परिवहन विभाग में पैसे लेकर नौकरी देने से जुड़े कथित घोटाले के सिलसिले में बालाजी को गिरफ्तार किया है. ईडी ने मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था.

4 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि याचिका हाई कोर्ट में लंबित है. उसने ईडी को उच्च न्यायालय का रुख करने को कहा. पीठ ने कहा, हाई कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में टिप्पणियां की हैं और इस अदालत की किसी भी मौखिक टिप्पणी का मामले पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 4 जुलाई की तारीख तय की. सुनवाई शुरू होने पर ईडी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि उच्च न्यायालय का आदेश गलत मिसाल कायम करता है. तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री बालाजी को ईडी ने पैसे लेकर नौकरी देने से जुड़े कथित घोटाले के सिलसिले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है. यह कथित घोटाला तब हुआ था जब वह दिवंगत जे जयललिता के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार में परिवहन मंत्री थे. बालाजी को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए उनकी पत्नी द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर उच्च न्यायालय ने अंतरिम आदेश दिया था.


सेंथिल बालाजी की हुई बाईपास सर्जरी

तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की यहां एक निजी अस्पताल में बाईपास सर्जरी की गई और उनका रक्त प्रवाह सामान्य है. निजी अस्पताल ने बुधवार को यह जानकारी दी. कावेरी अस्पताल की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, मंत्री की सुबह हृदय की कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी हुई. कावेरी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के सह-संस्थापक एवं कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविंदन सेल्वराज ने बुलेटिन में कहा, चार बाईपास ग्राफ्ट लगाए गए और कोरोनरी रिवैस्कुलराइजेशन किया गया. बुलेटिन में कहा गया, उनका रक्त प्रवाह अभी सामान्य है और वह पोस्टऑपरेटिव इन्टेंसिव केयर यूनिट में चिकित्सकों तथा नर्सों के एक दल की निगरानी में हैं. सेंथिल बालाजी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अदालत के आदेश के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.

Next Article

Exit mobile version