Republic Day 2021 : 26 जनवरी पर मंडराया आतंकी खतरा, दिल्ली पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

Republic Day 2021, Terrorist threat on 26 January, Delhi Police issues high alert कोरोना महामारी के खौफ के बीच इस बार 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस समारोह मनाने की तैयारियां की जा रही हैं. दिल्ली में पहली बार बिना किसी विदेशी मेहमान की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 5:41 PM

कोरोना महामारी (Corona epidemic) के खौफ के बीच इस बार 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस समारोह (Republic day celebration) मनाने की तैयारियां की जा रही हैं. दिल्ली में पहली बार बिना किसी विदेशी मेहमान की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा.

इधर 26 जनवरी को लेकर दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने उस दिन आतंकी घटना को लेकर अलर्ट जारी किया है. एसीपी कनॉट प्लेस सिद्धार्थ जैन ने बताया, पुलिस के पास इनपुट हैं कि खालिस्तानी संगठनों और अल-कायदा सहित कुछ आतंकवादी संगठन अवांछित गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं. उन्होंने बताया, इसे ध्यान में रखते हुए, हमने कुछ कदम उठाए हैं जिनमें वांछित आतंकवादियों के पोस्टर लगाये जा रहे हैं.

एसीपी कनॉट प्लेस सिद्धार्थ जैन ने आगे बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को छोटा करने का प्रयास किया जा रहा है. डेढ़ लाख की संख्या को घटाकर 25 हजार लोगों को समारोह में शामिल किये जाने पर विचार किया जा रहा है.

एसीपी ने बताया कि समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के बच्चों को समारोह में नहीं बुलाया जाएगा.

Also Read: School Reopen : सोमवार से खुल रहे हैं दिल्ली में स्कूल, नहीं कर पाएंगे ये काम, देखें पूरा गाइडलाइन

इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे कोई मुख्य अतिथि

मालूम हो विश्वव्यापी कोरोना महामारी की स्थिति के कारण इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया गया है. इस बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन के कारण उन्होंने अपनी भारत यात्रा को रद्द कर दिया. जिसके बाद भारत सरकार ने समारोह में किसी भी विदेशी मेहमान को आमंत्रित करने से इनकार कर दिया है.

Also Read: Farmers Protest : राकेश टिकैत की चेतावनी, जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version