Red Fort Blast : कौन है वो नकाबपोश शख्स? कार चलाते हुए कैमरे में हुआ कैद
Red Fort Blast : सोमवार शाम हुए धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट इतना जोरदार था कि कई गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गए. दिल्ली पुलिस ने यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
Red Fort Blast : दिल्ली पुलिस ने लाल किला के पास हुए धमाके मामले में मंगलवार को यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. इस धमाके में नौ लोगों की मौत हुई थी. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है. धमाके की जांच में एक नई तस्वीर सामने आई है. इसमें एक नकाबपोश शख्स को ह्यूंदै i20 कार चलाते हुए देखा गया. बताया जा रहा है कि धमाका कार के भीतर इसी के कुछ मिनट बाद हुआ.
दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. दिल्ली में ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया गया है और हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नई सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स को काले मास्क में ह्यूंदै i20 कार (नंबर HR26CE7674) चलाते हुए देखा गया है. सोमवार शाम करीब 6:52 बजे लाल किले के पास यह कार जोरदार धमाके की चपेट में आ गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें संदिग्ध की कार को पार्किंग में इंट्री करते और बाहर निकलते हुए देखा गया है. फुटेज से पता चलता है कि उस समय कार में संदिग्ध अकेला था.
यह भी पढ़ें : Red Fort Blast : कार किसकी थी और कहां से पहुंची दिल्ली? हुआ बड़ा खुलासा
सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया कि जांच कर रहे अधिकारी अब दरियागंज की ओर गाड़ी के रास्ते का पता लगा रहे हैं. इसके साथ ही 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज (इनमें आसपास के टोल प्लाजा की रिकॉर्डिंग भी शामिल है) की जांच की जा रही है. ऐसा इसलिए ताकि कार कहां से आई और कहां–कहां गई इसकी पूरी जानकारी सामने आ सके.
किन मामलों में हुआ केस दर्ज
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोतवाली थाने में यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी यूएपीए की धारा 16 और 18 में दर्ज की गई है, जो आतंकवादी हमले की सजा और साजिश से जुड़ी धाराएं हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सोमवार शाम दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से चल रही एक कार में जोरदार धमाका हुआ. इस विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गाड़ियां आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गए.
