Gurmeet Ram Rahim: रंजीत हत्याकांड में राम रहीम दोषी करार, 12 अक्टूबर को सजा का ऐलान

Gurmeet Ram Rahim: राम रहीम सुनारिया जेल में बंद है. इस मामले में राम रहीन के अलावा जिन पांच आरोपियों को दोषी करार दिया गया है उनमें कृष्ण लाल, सबदिल, अवतार और जसबीर शामिल है. इस मामले में एक अन्य आरोपी इंद्रसेन की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2021 1:05 PM

हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को रंजीत हत्या के मामले में दोषी करार दिया है. इस मामले में राम रहित सहित पांच आरोपियों को अदालत 12 अक्टूबर को सजा सुनायेगी.

राम रहीम सुनारिया जेल में बंद है. इस मामले में राम रहीन के अलावा जिन पांच आरोपियों को दोषी करार दिया गया है उनमें कृष्ण लाल, सबदिल, अवतार और जसबीर शामिल है. इस मामले में एक अन्य आरोपी इंद्रसेन की मौत हो चुकी है.

रंजीत की हत्या के मामले में गुरमीत राम रहीम और कृष्ण कुमार की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई जबकि आरोपी अवतार और जसवीर और सबदिल को प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश किया गया. 19 साल पुराने मामले में 12 अगस्त को अंतिम सुनवाई हुई थी.

Also Read: Gurmeet Ram Rahim : गुरमीत राम रहीम के साथ रहेंगी हनीप्रीत! पुलिस ने अस्पताल की दी चेतावनी- डॉक्टरों के अलावा नहीं मिलेगा कोई

इस पर 26 अगस्त को ही फैसला आना था. आरोपियों को दोषी करार दिये जाने के बाद 12 अक्टूबर को फैसला आना है. कोर्ट में करीब ढाई घंटे बहस के बाद आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. राम रहीम को इससे पहले सीबीआई जज रहे जगदीप सिंह ने सजा सुनाई थी, लेकिन उनका ट्रांसफर हो गया. उनकी जगह गर्ग ने ली है.

रंजीत के हत्या का पूरा मामला

साल 2002 में रंजीत की हत्या कर दी गयी थी. डेरा प्रबंधन को शक था कि रंजीत सिंह ने साध्वी यौन शोषण के मामले में एक गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई है. सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम को आरोपी बनाया गया.

Also Read: जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम को भक्‍तों ने 19 दिनों में भेजे 25 हजार ग्रीटिंग कार्ड और राखियां

कोर्ट में लगातार कई बार सुनवाई टली. जबकि सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ 2003 में केस दर्ज किया गया. साल 2007 में कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किए थे. रंजीत सिंह डेरे में मैनेजर का काम करता था.

Next Article

Exit mobile version