Rajasthan Weather: 26 और 27 दिसंबर को राजस्थान में कहर बरपाएगी सर्दी, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

Rajasthan Weather: मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन सर्दी का कहर जारी रहेगा. शीजलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

By ArbindKumar Mishra | December 25, 2025 8:18 PM

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. शीतलहर और कोहरा के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान राज्य के जयपुर संभाग में शीतलहर दर्ज की गई वहीं कोटा संभाग सहित कई और जगह कोहरा छाया रहा.

26 और 27 दिसंबर को शीतलहर और कोहरा छाए रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, अभी शीतलहर जारी रहेगी और अगले कुछ दिनों तक कई जगहों पर रात का तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. आईएमडी के अनुसार 26 और 27 दिसंबर को शीतलहर और कोहरा जारी रहने कर अनुमान है.

सीकर में बर्फ जमने जैसी स्थिति

न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में 1.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह न्यूनतम तापमान नागौर में 1.9 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री, लूणकरणसर में 3.5 डिग्री, दौसा में 4.4 डिग्री, चूरू में 4.9 डिग्री और अलवर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सर्द हवाओं के कारण राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 8.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. सर्दी के जोर पकड़ने से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते नजर आए.