Rain And Snowfall Alert: अगले 12 घंटे में यहां होगी बारिश और बर्फबारी, IMD अलर्ट जारी

Rain And Snowfall Alert: देश के कई राज्यों में इस समय भीषण ठंड का कहर है. घने कोहरे और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित है. कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है. न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 घंटे में कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है.

By ArbindKumar Mishra | December 22, 2025 6:56 PM

Rain And Snowfall Alert: कश्मीर में हाल ही में हुई बारिश एवं बर्फबारी के कारण रात के समय तापमान में वृद्धि और दिन में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे के भीतर और बर्फबारी और बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. श्रीनगर में रविवार रात न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री अधिक है. वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम है.

गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री नीचे

उत्तरी कश्मीर का गुलमर्ग एकमात्र ऐसा मौसम केंद्र रहा जहां तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। इसके बावजूद इस स्की रिसॉर्ट का न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक रहा. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम रिसॉर्ट सहित अन्य मौसम केंद्रों पर न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस से 4.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का अनुमान

अधिकारी ने बताया कि रविवार को घाटी में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे था. विभाग ने कश्मीर के ऊंचे इलाकों में मध्यम बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: Kal ka Mausam : महीने के अंतिम सप्ताह में होगी बारिश, 28 दिसंबर तक के लिए जारी किया गया अलर्ट