Rain Alert: 3 से 7 नवंबर भयंकर बारिश, पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री, अगले 48 घंटे इन राज्यों में अलर्ट

Heavy Rain: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आज यानी 4 नवंबर को एक नये पश्चिमी विक्षोभ की उत्तर-पश्चिम भारत में एंट्री होगी. इसका असर और 5 नवंबर को तक रह सकता है. पूरे उत्तर पश्चिम भारत को यह अगले 48 घंटे तक प्रभावित कर सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से उत्तर पश्चिम के कई राज्यों में आंधी बारिश का एक नया दौर शुरु हो सकता है.

By Pritish Sahay | November 4, 2025 7:01 AM

Rain Alert: देश के कई हिस्सों में आज (4 नवंबर) से मौसम में बदलाव होगा. एक नई पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री से आंधी बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है. इसका व्यापक असर उत्तर पश्चिम भारत में नजर आएगा. अगले दो दिन यानी 48 घंटे मौसम के तेवर तल्ख रह सकते हैं. आंधी बारिश की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे म्यांमार तट पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह धीरे-धीरे म्यांमार-बांग्लादेश तट के साथ-साथ उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. इन मौसमी तंत्र के प्रभाव से देश के कई हिस्सों में मौसम में 4 और 5 नवंबर को बदलाव आने की संभावना है.

राजस्थान में दिखेगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर (Western Disturbance Effect)

पश्चिमी विक्षोभ का खासा असर राजस्थान में दिख सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 और 5 नवंबर को कई जिलों में बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है. आईएमडी ने 10 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसमी सिस्टम के कारण अगले 48 घंटों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है.

पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना (Rain Warning)

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख हो सकता हैं. कई इलाकों में गरज चमक के साथ आंधी की संभावना है. 4 और 5 नवंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से लेकर काफी मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा 4 और 5 नवंबर को पंजाब और हरियाणा में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

गरज चमक के साथ तेज हवा की संभावना

IMD का अनुमान है कि 5 नवंबर तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बिजली कड़कने के साथ-साथ तेज हवा चलने की संभावना है. हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. वहीं, 5 से 7 नवंबर को गुजरात क्षेत्र और मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बिजली कड़कने के साथ आंधी आने की संभावना है. 3 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बिजली कड़कने के साथ आंधी आने की संभावना है.

Also Read: Kal Ka Mausam: 4 और 5 नवंबर को भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट, मौसम लेगा जोरदार करवट