Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी बसायेंगे हर रोज एक नया गांव, जानें 3570 KM की भारत यात्रा का पूरा रूट

राहुल गांधी और उनके साथ कांग्रेसी नेताओं की भारत जोड़ो यात्रा देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. जिसमें कांग्रेस से जुड़े करीब 300 से अधिक लोग शामिल होंगे.

By ArbindKumar Mishra | September 7, 2022 8:58 PM

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कर दी है. जिसमें राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं, जिन्हें भारत यात्री कहा जा रहा है. राहुल गांधी अपनी इस यात्रा से कांग्रेस पार्टी में नयी ऊर्जा भरने की कोशिश में हैं. इसके साथ ही उनका लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनाव है.

18 दिनों में 3570 किलोमीटर की यात्रा करेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 3570 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. यह यात्रा पूरे 150 दिन तक चलेगी. राहुल गांधी के साथ 118 अन्य ‘भारत यात्री’ भी साथ चल रहे हैं.

Also Read: 3,570 किमी, 150 दिन, कोई होटल नहीं, जानें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

12 राज्यों से होकर गुजरेगी भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी और उनके साथ कांग्रेसी नेताओं की भारत जोड़ो यात्रा देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. जिसमें कांग्रेस से जुड़े करीब 300 से अधिक लोग शामिल होंगे.

हर दिन एक नया गांव बसायेंगे राहुल गांधी ?

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हर दिन एक नया गांव बसायेंगे. दरअसल राहुल गांधी यात्रा साधारण तरीके से पूरा करने वाले हैं. अब सवाल उठता है कि करीब पांच महीने तक राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान कहां रहेंगे, क्या खायेंगे. उनके साथ चलने वाले कहां रहेंगे. ऐसे कई सवाल सभी के मन में उठ रहे होंगे. मालूम हो राहुल गांधी अपने साथ एक चलता-फिरता गांव लेकर चल रहे हैं. यानी हर रोज गांधी एक नया गांव बसायेंगे.

राहुल गांधी के साथ चल रहा कंटेनर, जिसमें सारी सुविधायें हैं मौजूद

राहुल गांधी के साथ कंटेनर भी चल रहा है. जो एक छोटा मोटा गांव के समान है. जिसमें रहने, खाने की पूरी व्यवस्था होगी. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों के लिए भी कंटेनर की व्यवस्था की गयी है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ करीब 60 कंटेनर चल रहे हैं. एक कंटेनर में 12 लोग रह पायेंगे.

Bharat jodo yatra: राहुल गांधी बसायेंगे हर रोज एक नया गांव, जानें 3570 km की भारत यात्रा का पूरा रूट 2

रोजाना 23 किलोमीटर की यात्रा करेंगे राहुल गांधी

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी पांच महीने तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रोजाना 23 किलोमीटर की पैदल मार्च करेंगे. यात्रा सुबह 7 बजे से शुरू होगी और 10 बजे तक चलेगी. उसके बाद दोपहर 3:30 से शुरू कर 7 बजे शाम तक यात्रा करेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा का रूट इस तरह होगा

भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई. उसके दूसरा पड़ाव तिरुवनंतपुरम होगी. उसके कोच्ची, निलंबूर, मैसूर, वैल्लारी, रायचूर, विकाराबाद, नांदेड़, जलगांव जोमोद, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली, अंबाला, पठानकोट, जम्मू और आखिर में यात्रा श्रीनगर में खत्म होगी.

Next Article

Exit mobile version