Rahul Gandhi Press Conference : कांग्रेस के गढ़ में योजनाबद्ध तरीके से वोटरों के नाम हटाए गए, राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा

Rahul Gandhi Press Conference : प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''यह अब भी हाइड्रोजन बम नहीं है, अभी वह आने वाला है.'' उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि जहां कांग्रेस मजबूत है, वहां वोट डिलीट किए गए. मुख्य निर्वाचन आयुक्त एक सप्ताह के अंदर ‘मतदाताओं के नाम हटाने’ का विवरण उपलब्ध कराएं.

By Amitabh Kumar | September 18, 2025 11:48 AM

Rahul Gandhi Press Conference : प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “सबसे पहले, यह एच-बॉम्ब नहीं है, एच-बॉम्ब आने वाला है. यह सिर्फ एक और कदम है जो देश के युवाओं को यह दिखाने के लिए है कि चुनावों में हेरफेर कैसे हो रहा है.” उन्होंने कहा कि टारगेट करके वोटरों के नाम हटाए गए. मैं बताऊंगा वोट का खेल कैसे हुआ.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, भारतीय लोकतंत्र को तबाह करने वाले लोगों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) बचा रहे हैं. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’कुछ लोग लाखों मतदाताओं के नाम हटाने के इरादे से उन पर सुनियोजित तरीके से निशाना साध रहे हैं, दलितों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.’’

मैं वह व्यक्ति हूं जो अपने देश से प्यार करता है : राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैं इस मंच से ऐसी कोई बात नहीं कहने वाला जो 100 प्रतिशत सच पर आधारित न हो. मैं वह व्यक्ति हूं जो अपने देश से प्यार करता है, अपने संविधान से प्यार करता है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्यार करता है. उसी प्रक्रिया की रक्षा कर रहा हूं. मैं यहां ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जो 100 प्रतिशत सबूत पर आधारित न हो, जिसे आप खुद परख न सकें.”

फर्जी वोट जोड़े गए : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र के राजौरा में फर्जी वोट जोड़े गए. कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट काटे गए. राहुल गांधी ने कहा,’’ कर्नाटक के आलंद में कांग्रेस के मतदाताओं को निशाना बनाने के लिए फर्जी लोगों द्वारा 6,018 नाम हटाने के आवेदन दायर किए गए. मतदाताओं को हटाने का काम किसी व्यक्ति के माध्यम से नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर का उपयोग करके सेंट्रलाइज्ड तरीके से किया गया.’’ राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस के गढ़ में योजनाबद्ध तरीके से वोटरों के नाम हटाए गए.

निर्वाचन आयोग लोकतंत्र के ‘हत्यारों’ को बचा रहा है : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, ‘’कर्नाटक सीआईडी ​​ने निर्वाचन आयोग से हटाए गए नामों की जानकारी मांगते हुए जांच शुरू कर दी है, लेकिन आयोग जानकारी नहीं दे रहा है.’’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मतदाताओं के नाम हटाने का ब्यौरा न देकर निर्वाचन आयोग लोकतंत्र के ‘हत्यारों’ को बचा रहा है. उन्होंने कहा, ‘’कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में ‘बड़े पैमाने’ पर मतदाताओं के नाम हटाए गए. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भारतीय लोकतंत्र की ‘हत्या’ करने वाले लोगों को बचाना बंद करना चाहिए.’’

यह भी पढ़ें : 24 घंटे में 15 लाख सर्टिफिकेट, 10 लाख मिस कॉल- कथित वोट चोरी अभियान बना विशाल जन आंदोलन

कुर्सी की पेटी बांध लीजिए…

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा-कुर्सी की पेटी बांध लीजिए… राहुल गांधी ने बीते एक सितंबर को पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर ‘वोट चोरी’ से जुड़े अपने पहले के खुलासे का हवाला देते हुए दावा किया था कि ‘‘एटम बम’’ के बाद अब ‘‘हाइड्रोजन बम’’ आने वाला है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना ‘‘मुंह नहीं दिखा पाएंगे.’’ उन्होंने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कथित वोट चोरी का मुद्दा बीते सात अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये उठाया था. इस खुलासे को उन्होंने “एटम बम” कहा था.