राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द, बीजेपी नेता ने कहा- किया एक समुदाय का अपमान

Congress: राहुल गांधी को काफी बड़ा झटका लगा है. बता दें आज उन्हें लोकसभा से आयोग्य घोषित कर दिया गया है. लोकसभा से उनकी सदस्यता भी रद्द कर दी गयी है. राहुल गांधी की सदस्य्ता रद्द होने के बाद भाजपा नेताओं का बयान भी सामने आने लगे है.

By Vyshnav Chandran | March 24, 2023 3:05 PM

Rahul Gandhi’s Parliament Membership Cancelled: राहुल गांधी को आज काफी बड़ा झटका लगा है. उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है और उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय ने इससे जुड़ी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है. जानकारी के लिए बता दें उनकी लोकसभा सदस्यता को 6 साल के लिए रद्द किया गया है. राहुल गांधी के सदस्यता रद्द होने के बाद अब भाजपा नेताओं के बयान भी सामने आने लगा है.

राहुल गांधी ने एक समुदाय का किया अपमान

सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि- यह कोर्ट का आदेश है, इसे सभी को मानना ​​चाहिए. कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया. चुनाव के समय जिस तरह से उन्होंने एक समुदाय का अपमान किया. इससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है.


केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का बयान आया सामने

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सदस्यता रद्द किये जाने पर बात करते हुए कहा कि-राहुल गांधी पूरे समुदाय को “चोर” कैसे कह सकते हैं? बोलने की आजादी का मतलब किसी समुदाय को बदनाम करना या उसका अपमान करना नहीं है. उन्होंने ओबीसी समुदाय को गाली दी, उसकी आलोचना नहीं की. वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी तक नहीं मांग रहे हैं. विदेशों में भी देश को बदनाम किया.

Next Article

Exit mobile version