RSS के प्रोजेक्ट के तहत संस्थाओं और निर्वाचन आयोग पर किया गया कब्जा, राहुल गांधी ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
Rahul Gandhi Attacks Modi Government: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग, विश्वविद्यालयों, खुफिया एजेंसियों, जांच एजेंसियों और आयकर विभाग जैसी संस्थाओं पर कब्जा किया जा रहा है. राहुल गांधी ने इसके पीछे आरएसएस का हाथ बताया.
Rahul Gandhi Attacks Modi Government: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न संस्थाओं और निर्वाचन आयोग पर कब्जा किया गया.
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग पर कब्जा किया गया है. नेता प्रतिपक्ष ने यह आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग सत्तापक्ष में बैठे लोगों के साथ मिलीभगत करके फैसले कर रहा है और किसी भी चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार प्रचार के लिए लंबी अवधि रखी जाती है. उन्होंने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा में भाग लेते हुए सवाल किया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति वाली चयन समिति में प्रधान न्यायाधीश को शामिल क्यों नहीं किया गया?
राहुल गांधी ने कानून बदलने को लेकर सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने दिसंबर 2023 में कानून बदल दिया ताकि किसी चुनाव आयुक्त को उसके फैसलों के लिए दंडित नहीं किया जा सके. उन्होंने दावा किया कि इतिहास में किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया. राहुल गांधी ने कहा कि अगर वोट का ही मतलब नहीं रह जाएगा तो लोकसभा, विधानसभा या पंचायत, किसी का कोई अस्तित्व नहीं रह जाएगा.
राहुल गांधी ने आरएसएस पर बोला हमला
कांग्रेस नेता ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद इनके प्रोजेक्ट का अगला हिस्सा भारत के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का था. उन्होंने दावा किया, आरएसएस ने एक-एक करके संस्थाओं पर कब्जा शुरू कर दिया. सब लोग जानते हैं कि विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति कैसे होती है.
राहुल गांधी ने सरकार पर फिर लगाया वोट चोरी का आरोप
लोकसभा में, LoP और कांग्रेस MP राहुल गांधी ने कहा, सबसे बड़ा एंटी-नेशनल काम जो आप कर सकते हैं, वह है वोट-चोरी. वोट-चोरी से बड़ा कोई एंटी-नेशनल काम नहीं है क्योंकि जब आप वोट को खत्म करते हैं, तो आप इस देश के ताने-बाने को खत्म कर देते हैं. आप मॉडर्न इंडिया को खत्म करते हैं, आप इंडिया के आइडिया को खत्म करते हैं. वोट-चोरी एक एंटी-नेशनल काम है और जो लोग दूसरी तरफ हैं, वे एंटी-नेशनल काम कर रहे हैं.
राहुल गांधी के दावे पर सत्तापक्ष ने जताई आपत्ति
राहुल गांधी के इस दावे पर सत्तापक्ष की तरफ से आपत्ति जताई गई. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को निर्धारित विषय पर बोलना चाहिए.
