राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया कमजोर प्रधानमंत्री, कहा- वोट चोरी कर सत्ता में आए

Rahul Gandhi Attacked PM Modi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री बताया. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वोट चोरी कर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं.

By ArbindKumar Mishra | September 20, 2025 3:32 PM

Rahul Gandhi Attacked PM Modi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा पर एक लाख डॉलर (88 लाख रुपये) का शुल्क लगाए जाने के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि भारत के पास एक कमजोर प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने जुलाई, 2017 में ‘एक्स’ (उस समय के ट्विटर) पर किए गए अपने एक पोस्ट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया कमजोर प्रधानमंत्री, कहा- वोट चोरी कर सत्ता में आए 2

क्या है एच 1 बी वीजा विवाद?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘कुछ गैर अप्रवासी कामगारों के प्रवेश पर रोक’ संबंधी सरकारी आदेश पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए. इस फैसले के तहत उन कामगारों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी, जिनके एच1बी आवेदन के साथ एक लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान नहीं किया गया होगा.

नरेंद्र मोदी ने वोट चोरी की : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने वायनाड में कहा, “हम एक हाइड्रोजन बम का खुलासा करने जा रहे हैं जो स्थिति की वास्तविकता को पूरी तरह से नष्ट कर देगा. हम जो कह रहे हैं उसके हमारे पास स्पष्ट प्रमाण हैं. मैं बिना प्रमाण के कुछ नहीं कह रहा हूं, हमारे पास 100 प्रतिशत जानकारी है कि जो कुछ हुआ है वह सामने आने वाला है.” उन्होंने कहा- “भारत में किसी को भी संदेह नहीं होगा कि नरेंद्र मोदी जी ने वोट चोरी की है और चुनाव जीत गए हैं.”

ये भी पढ़ें: Sam Pitroda: ‘पाकिस्तान घर जैसा…’, राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा का फिर विवादित बयान, बीजेपी ने बोला हमला