Putin India Visit : पुतिन से मिलने नहीं दिया जा रहा, पीएम मोदी पर भड़के राहुल गांधी
Putin India Visit : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विदेशी मेहमानों से नेता प्रतिपक्ष को नहीं मिलने दिया जाता है. आमतौर पर यह परंपरा रही है कि जो विदेशी मेहमान भारत आते हैं उनकी नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात होती है.
Putin India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिन की भारत यात्रा से पहले गुरुवार को दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस के अनुसार, सुरक्षा कारणों से यह नहीं बताया गया है कि पुतिन कहां ठहरेंगे. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उनके आने से लेकर जाने तक कई सुरक्षा एजेंसियां मिलकर उनकी हर गतिविधि पर लगातार नजर रखेंगी. इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान पुतिन के दौरे पर सामने आया है.
राहुल गांधी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे की पृष्ठभूमि में दावा किया कि विदेशी मेहमानों से विपक्षी नेता के मिलने की परंपरा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका पालन नहीं कर रहे हैं. इससे उनकी असुरक्षा की भावना जाहिर होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई विशिष्ट विदेशी मेहमान भारत आता है या वह विदेश जाते हैं तो सरकार की तरफ से कहा जाता है कि उनसे (राहुल से) मुलाकात नहीं होनी चाहिए.
अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय ऐसा होता था : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने संसद परिसर में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि आमतौर पर यह परंपरा रही है कि जो विदेशी मेहमान भारत आते हैं उनकी नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात होती है. यह अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय होता था और मनमोहन सिंह जी के समय भी होता था. आजकल यह होता है कि जब बाहर से कोई आता है या मैं कहीं बाहर जाता हूं तो सरकार सुझाव देती है कि बाहर से आने वाले अतिथि या उनके (राहुल के) बाहर जाने पर वहां के लोग नेता प्रतिपक्ष से नहीं मिलें.
यह भी पढ़ें : 30 घंटे की पुतिन की भारत यात्रा का कैसा है शेड्यूल? एजेंडे में यूक्रेन-अमेरिका-एनर्जी-सिक्योरिटी के साथ और क्या-क्या…
यह परंपरा है, लेकिन मोदी जी इसका पालन नहीं कर रहे : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व हम भी करते हैं, सिर्फ सरकार नहीं करती है. सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग बाहर के लोगों से मिलें. उन्होंने दावा किया कि यह परंपरा है, लेकिन मोदी जी इसका पालन नहीं कर रहे हैं, विदेश मंत्रालय पालन नहीं कर रहा है.
