Putin India Visit: राष्ट्रपति भवन में डिनर, भारत-रूस के बीच कई समझौतों पर लगी मुहर, अपने वतन रवाना हुए पुतिन
Putin India Visit: राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर के बाद रूसी राष्ट्रपति वापस अपने वतन लौट गए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन्हें एयरपोर्ट पर उन्हें विदा किया. अपने दो दिवसीय दौरे में रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. पीएम और पुतिन ने एक साझा बयान भी जारी किया.
Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन डिनर का भारत दौरा अब खत्म हो गया है. शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में डिनर के बाद वो वापस रूस के लिए रवाना हो गए हैं. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने उन्हें हवाई अड्डे पर विदा किया. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत किया. उनके सम्मान में डिनर का आयोजन किया गया था. राष्ट्रपति ने भारत-रूस संबंधों में और प्रगाढ़ता लाने के लिए राष्ट्रपति पुतिन के समर्थन की सराहना की. इससे पहले रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
दोनों देशों के लिए सकारात्मक रहा पुतिन का दौरा- डेनिस मंटुरोव
रूसी राष्ट्रपति का यह दो दिवसीय भारत दौरा दोनों देशों के लिए काफी सकारात्मक रहा. रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने शुक्रवार को यह बात कही है. उन्होंने कहा- यह यात्रा दोनों पक्षों की ओर से बहुत सकारात्मक रही. हम संतुलित व्यापार के लिए भारतीय कंपनियों के साथ द्विपक्षीय सहयोग चाहते हैं. भारत और रूस दोनों में विकास करना भी सहयोग के क्षेत्रों में से एक है.
आतंकवाद से निपटने के तरीकों पर चर्चा मोदी-पुतिन ने की चर्चा
भारत और रूस ने शुक्रवार को आतंकवाद के खिलाफ बिना किसी गुप्त एजेंडे और दोहरे मापदंड के बिना किसी समझौते के वैश्विक लड़ाई का आह्वान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि यह खतरा मानवता के मूल्यों पर सीधा हमला है. प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने द्विपक्षीय शिखर वार्ता में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की और आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं की नीति पर जोर दिया. दोनों नेताओं ने आतंकवादियों की सीमा पार से घुसपैठ और आतंकवाद के वित्तपोषण सहित सभी प्रकार के आतंकवाद को रोकने और उसका मुकाबला करने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की.
2030 से पहले 100 अरब डॉलर का आपसी व्यापार का लक्ष्य
इससे पहले बिजनेस फोरम की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया कि भारत और रूस के बीच 100 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य 2030 से पहले ही हासिल कर लिया जाएगा. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित करते हुए मोदी ने रूसी कंपनियों को न्योता देते हुए कहा- आइए और भारत में बनाइए. भारत के साथ साझेदारी कीजिए. प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि पिछले साल राष्ट्रपति पुतिन और उन्होंने 2030 तक 100 अरब डॉलर के आपसी व्यापार का लक्ष्य तय किया था. पीएम मोदी ने कहा ईवी विनिर्माण, ऑटोमोटिव कलपुर्जा और गतिशीलता तकनीकों में साझेदारी करके दोनों देश न सिर्फ अपनी घरेलू जरूरतें पूरी कर सकते हैं, बल्कि वैश्विक दक्षिण के विकास में भी योगदान दे सकते हैं. (इनपुट- भाषा)
