Puri Jagannath Yatra Stampede : पुरी में रथ यात्रा के दौरान गुडिंचा मंदिर के पास भगदड़, तीन की मौत

Puri Jagannath Yatra Stampede : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ. रविवार सुबह करीब 4 बजे गुंडिचा मंदिर के सामने भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ के पास भीड़ में भगदड़ मच गई. इस दौरान तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए.

By Amitabh Kumar | June 29, 2025 9:27 AM

Puri Jagannath Yatra Stampede : पुरी में जगन्नाथ यात्रा के दौरान भगदड़ की खबर है. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भगवान जगन्नाथ के दर्शन के दौरान भीड़ में अफरा-तफरी मच गई. हादसा गुंडिचा मंदिर के सामने हुआ. हादसे में  50 से ज्यादा घायल हो गए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सभी शवों को पुरी मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भगदड़ तड़के करीब चार बजे मची

पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ एस. स्वैन ने बताया कि घटना तड़के करीब चार बजे हुई, जब सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर के पास इकट्ठा हुए. उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और छह लोगों की हालत गंभीर है. मृतकों की पहचान बोलागढ़ की निवासी बसंती साहू और बालीपटना के निवासी प्रेमकांत मोहंती व प्रवती दास के रूप में हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

रथ यात्रा देखने के लिए जमा थी भारी भीड़

यह हादसा उस समय हुआ जब रथ यात्रा देखने के लिए भारी भीड़ जमा थी. इस दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान लोग नीचे गिरने लगे और  कुचल गए. बताया जा रहा है कि जिस जगह भगदड़ हुई, वहां पर्याप्त पुलिस या सुरक्षा बल तैनात नहीं थे.

रथों के पास भीड़भाड़ वाले स्थान पर मची अफरा-तफरी

अधिकारियों ने बताया कि अनुष्ठान के लिए सामग्री ले जा रहे दो ट्रकों के भगवान जगन्नाथ और उनके भाई भगवान बलभद्र एवं देवी सुभद्रा के रथों के पास भीड़भाड़ वाले स्थान पर घुसने के बाद अफरा-तफरी मच गई.