पंजाब: पाकिस्तान ने 20 भारतीय मछुआरों को किया रिहा, अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंच मोदी सरकार को दिया धन्यवाद

Punjab News पाकिस्तान द्वारा 20 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया, जिसके बाद सभी अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत पहुंचे. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक मछुआरे ने बताया कि मुझे समंदर से पकड़ा गया था और जेल में 4 साल हो गए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2021 9:44 PM

Punjab News पाकिस्तान द्वारा 20 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया, जिसके बाद सभी अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत पहुंचे. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक मछुआरे ने बताया कि मुझे समंदर से पकड़ा गया था और जेल में 4 साल हो गए थे. चार साल बाद मैं अपने परिवारजनों से मिलूंगा. उसने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है. सरकार का बहुत धन्यवाद.

बता दें कि पाकिस्तान सरकार के ग्रीन सिग्नल के बाद सोमवार को 20 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया. इनमें से अधिकांश को चार साल पहले पाकिस्तानी जल सीमा में पार करने के बाद कैद किया गया था. वहीं, कुछ को पांच साल बाद छोड़ा गया. रिहा होने वाले इन भारतीय मछुआरों में घर वापसी को लेकर उत्साह साफ तौर दिखाई दे रहा था और उनके चेहरों पर मुस्कान थी. पाकिस्तान से रिहा होने के बाद वे काफी राहत महसूस कर रहे थे.

भारतीय मछुआरे अपने वतन पहुंचकर बेहद खुश दिखे. कराची से रिहा होने के बाद अटारी बॉर्डर से भारत पहुंचे एक मछुआरे ने कहा कि हम पिछले चार साल से लांधी जेल में बंद थे. हम जेल में रहने के दौरान हमारे परिवारों को 9000 रुपये प्रदान करने के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद देते हैं.

Also Read: असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान में अपनी पार्टी को लॉन्च करने का किया एलान, बोले- AIMIM लड़ेगी विधानसभा चुनाव

Next Article

Exit mobile version