Pune Big Accident: पुणे के नवले में बड़ा हादसा, सामान भरे ट्रक ने मारी कई वाहनों में टक्कर, हादसे में 8 लोगों की मौत

Pune Big Accident: पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर नवले ब्रिज के पास एक कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकराने से 8 लोगों की मौत हो गई है. टक्कर के बाद दो-तीन भारी वाहनों में आग लग गई. राहत और बचाव कार्य जारी है.

Pune Big Accident: महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हुआ है. नवले पुल के पास एक सामान भरे ट्रक ने कई वाहनों में टक्कर मार दी. हादसे में वाहनों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था. हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर आ रही है. पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर यह हादसा हुआ. राहत और बचाव कार्य जारी है.

हादसे के बाद लगा भयंकर जाम

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि “हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि दुर्घटना कैसे हुई। फिलहाल, हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि घायलों को अस्पताल में तुरंत इलाज मिले.” उन्होंने बताया कि दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए पानी के टैंकर मौके पर भेजे. वहीं दुर्घटना के कारण व्यस्त राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pritish Sahay

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >