Pune Big Accident: पुणे के नवले में बड़ा हादसा, सामान भरे ट्रक ने मारी कई वाहनों में टक्कर, हादसे में 8 लोगों की मौत
Pune Big Accident: पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर नवले ब्रिज के पास एक कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकराने से 8 लोगों की मौत हो गई है. टक्कर के बाद दो-तीन भारी वाहनों में आग लग गई. राहत और बचाव कार्य जारी है.
Pune Big Accident: महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हुआ है. नवले पुल के पास एक सामान भरे ट्रक ने कई वाहनों में टक्कर मार दी. हादसे में वाहनों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था. हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर आ रही है. पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर यह हादसा हुआ. राहत और बचाव कार्य जारी है.
Pune | Two more bodies recovered, death toll rises to eight in Pune accident, says the Fire Department. https://t.co/WZGlwK9j7E
— ANI (@ANI) November 13, 2025
हादसे के बाद लगा भयंकर जाम
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि “हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि दुर्घटना कैसे हुई। फिलहाल, हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि घायलों को अस्पताल में तुरंत इलाज मिले.” उन्होंने बताया कि दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए पानी के टैंकर मौके पर भेजे. वहीं दुर्घटना के कारण व्यस्त राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया.
