Viral Video: प्रियंका गांधी के सामने ‘जय श्रीराम’ बोला तो मिलेगा ये जवाब
Viral Video : संसद के बाहर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह 'जय श्रीराम' का जवाब दे रहीं हैं. आप भी देखें वीडियो में क्या है.
Viral Video : प्रियंका गांधी पहली बार संसद पहुंचीं है. इस वजह से उनकी हर एक्टिविटी चर्चा का विषय बन जाती है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि लोकसभा के बाहर प्रियंका से मिलकर कुछ महिला सांसद ‘जय श्रीराम’ से उनका अभिनंदन कर रहीं हैं. इसके बाद कांग्रेस सांसद ने उनका हाथ पकड़ लिया. इन महिला सांसदों से उन्होंने बहुत मधुरता से बात की. प्रियंका ने महिलाओं से कहा, ‘जय सियाराम’ बोलिए. सीता को न छोड़ें. देखिए वायरल वीडियो
जय सियाराम 🙏
— Munish Kumar Verma (@MunishKumarVe17) December 5, 2024
हम महिलायें हैं, सीता को मत छोड़ो !
महिला सांसदों के जय श्री राम अभिवादन का जवाब @priyankagandhi जी ने उस माता सीता की याद दिला कर दिया, जिनके बिना भगवान राम का नाम अधूरा है ! #PriyankaGandhi #जय_सियाराम pic.twitter.com/LjDmSFtZQp
Read Also : Sukhbir Singh Badal Video : जूठे बर्तन और जूता साफ क्यों कर रहे हैं सुखबीर सिंह बादल? किसने दी कठोर सजा
