असम के बाद अब हरियाणा सीएम ने चन्नी सरकार को घेरा, जानबूझ कर PM Modi के जान को खतरे में डालने का आरोप

पीएम की सुरक्षा में चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी का गठन किया है, लेकिन इस मामले में अब भी आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. असम के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2022 5:04 PM

PM security lapse case: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में बुधवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा ने कांग्रेस आलाकमान के साथ साथ पंजाब के सीएम को निशाने पर लिया था. जिसके बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) ने भी इस मामले में चन्नी सरकार को घेरा है. खट्टर ने चरणजीत सिंह चन्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने दावे के साथ कहा कि पंजाब सरकार ने जानबूझ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जान को खतरे में डाला है.

दरअसल मनोहर लाल खट्टर ने 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में पीएम के काफिले को रोकने को चन्नी सरकार की योजना करार दी है. उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम के कहने पर किसान नेताओं से रास्ता अवरुद्ध करवाया गया था. हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान के मुताबिक सीआईडी ने पहले ही चेताया था कि मौसम खराब होने की वजह से वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था करनी पड़ सकती है, लेकिन इस ओर ध्यान देने के बजाय सरकार ने काफिले को रोकने की पूरी योजना के तहत काम किया था.

खट्टर ने कहा कि प्रबंध करना तो दूर, पंजाब सरकार ने किसान नेताओं को निर्देश देकर पीएम का रास्ता रूकवाया..ऐसा कर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के जान को खतरे में डाली थी. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए रिटायर्ड जजों की अगुवाई में एक जांच कमेटी का गठन किया है. जो इस मामले के हर पहलू की जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी.

Also Read: पंजाब के सीएम व कांग्रेस आलाकमान ने रची थी पीएम मोदी की हत्या की ‘साजिश’, असम के CM सरमा का आरोप

आपको बता दें कि पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों की तरफ से रास्ता रोकने के कारण मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा था. इस घटना को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ”गंभीर” चूक करार दिया था. इस मामले को लेकर देश के कांग्रेस और बीजेपी नेता आमने सामने हैं. कांग्रेस लगातार इसे बस एक चूक बता रही है, जबकि बीजेपी इसे सोची समझी साजिश बता रही है.

Next Article

Exit mobile version