पीएम मोदी कल ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ से जारी करेंगे PM Kisan Samman योजना की 11वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Instalment: इसी दौरान 10 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) के 21,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 8:46 PM

11th instalment of PM-KISAN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का पैसा जारी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खुद ट्वीट करके सोमवार को यह जानकारी दी. गरीब कल्याण सम्मेलन आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा है.

सबसे बड़ा एकल राष्ट्रव्यापी बातचीत कार्यक्रम

इसका उद्देश्य चुने हुए जनप्रतिनिधि को सीधे जनता से जोड़ना है. बताया जा रहा है कि यह सबसे बड़ा एकल-राष्‍ट्रव्‍यापी बातचीत कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार के 9 मंत्रालयों/विभागों में विस्‍तारित लगभग 16 योजनाओं/कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे. इसी दौरान 10 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) के 21,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.

इन योजना के लाभुकों से बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी), जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी व्यापक योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रभाव के बारे में बातचीत करेंगे.

Also Read: PM Kisan: पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों के खाते में इस दिन ट्रांसफर होंगे 21,000 करोड़ रुपये

शिमला में होगा गरीब कल्याण सम्मेलन

यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम मंगलवार को शिमला में आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रधानमंत्री लाभार्थियों के साथ सीधे बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री 21,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे. केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्री आरके सिंह इस देशव्‍यापी कार्यक्रम में भोजपुर (बिहार) से वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे.

1:05 घंटे का होगा पूरा कार्यक्रम

सुबह 9:45 बजे से 10:50 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान आरके सिंह भोजपुर में लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. विभिन्न योजनाओं पर बनी फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जायेगा. इसके बाद आरके सिंह राष्ट्रीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम के जरिये शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version