PM Modi on Pulwama Attack : पुलवामा पर छलका पीएम मोदी का दर्द, पढ़ें भाषण की खास बातें

pm modi on pulwama attack,sardar vallabhbhai patel jayanti 2020 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) ने शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पटेल राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत थे. पीएम मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया साथ ही परेड की सलामी ली. इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उनके संबोधन की खास बातें….

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2020 12:17 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर (sardar vallabhbhai patel jayanti 2020) विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पटेल राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत थे. पीएम मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया साथ ही परेड की सलामी ली. इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उनके संबोधन की खास बातें….

-पीएम मोदी ने कहा कि देश की सैकड़ों रियासतों को, राजे-रजवाड़ों को एक करके, देश की विविधता को आज़ाद भारत की शक्ति बनाकर सरदार पटेल ने हिंदुस्तान को वर्तमान स्वरूप देने का काम किया.

– पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी अचानक आ गई, इसने पूरे विश्व में मानव जीवन को प्रभावित करने का काम किया,इसने हमारी गति को प्रभावित किया है. लेकिन इस महामारी के सामने 130 करोड़ देशवासियों ने जिस तरह अपने सामूहिक सामर्थ्य को साबित किया है वो अभूतपूर्व है.

Also Read: Urmila Matondkar : विधान परिषद में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की एंट्री? संजय राउत ने कही ये बात

-पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की भूमि पर नज़र गड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत हमारे वीर जवानों के हाथ में मौजूद है. वर्तमान में भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बन रहीं है, दर्जनों ब्रिज, अनेक सुरंगें बनाने का काम जारी है. अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है.

– पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय से दुनिया के अनेक देशों में जो हालात बने हैं, जिस तरह कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं, वो आज दुनिया के लिए चिंता का विषय है. आज के माहौल में, दुनिया के सभी देशों, सभी सरकारों, सभी पंथों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत अधिक जरूरत है.

– पीएम मोदी ने कहा कि देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे, वो पुलवामा हमले में भी अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे. देश भूल नहीं सकता कि तब कैसी-कैसी बातें कहीं गईं, कैसे-कैसे बयान दिए गए.

– पीएम मोदी ने कहा कि देश भूल नहीं सकता कि जब देश पर इतना बड़ा घाव लगा था, तब स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी राजनीति कितने चरम पर पहुंच गई थी. पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो ख़बरें आई हैं जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकार करने का काम किया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है.

– पीएम मोदी ने कहा कि हमें ये हमेशा याद रखना है कि हम सभी के लिए सर्वोच्च हित- देशहित है। जब हम सबका हित सोचेंगे, तभी हमारी भी प्रगति होगी, उन्नति होगी.

– पीएम मोदी ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आईं हैं, जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है.

Posted By : Amitabh Kuamr

Next Article

Exit mobile version