जन समर्थ पोर्टल का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि देश के आम जन के जीवन को आसान बनाना हो या देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करना हो, बीते 75 वर्षों में अनेक साथियों ने इसमें बहुत योगदान दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2022 11:41 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल – जन समर्थ पोर्टल का शुभारंभ सोमवार को किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मंत्रालय ने अपने कार्यों के द्वारा सही समय पर सही निर्णयों के द्वारा अपनी एक लीगसी बनायी है, एक बेहतरीन सफर तय किया है. आप सभी इस विरासत का हिस्सा हैं.

अनेक साथियों ने इसमें बहुत योगदान दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि देश के आम जन के जीवन को आसान बनाना हो या देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करना हो, बीते 75 वर्षों में अनेक साथियों ने इसमें बहुत योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि ये नये सिक्के देश के लोगों को निरंतर अमृतकाल के लक्ष्य याद दिलाएंगे और उन्हें राष्ट्र के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करेंगे.

Also Read: Indian Wheat Export: भारत ने रोका निर्यात तो दुनिया भर में गेहूं की हुई किल्‍लत, रोटी खाना हुआ महंगा
‘दृष्टिहीनों के अनुकूल’ हैं सिक्‍के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सिक्कों की एक नयी श्रृंखला पेश की, जो ‘दृष्टिहीनों के अनुकूल’ भी हैं. ये सिक्के 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये मूल्यवर्ग के हैं और इस पर आजादी के अमृत महोत्सव (एकेएएम) का डिजाइन बना है. ये विशेष रूप से जारी किए सिक्के नहीं है, बल्कि आम चलन में बने रहेंगे.

सिक्कों की नयी श्रृंखला लोगों को अमृत काल के लक्ष्य की याद दिलाएगी

मोदी ने वित्त मंत्रालय के ‘आइकॉनिक सप्ताह समारोह’ को संबोधित करते हुए कहा, सिक्कों की ये नयी श्रृंखला लोगों को अमृत काल के लक्ष्य की याद दिलाएगी और लोगों को देश के विकास की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करेगी. इस मौके पर मोदी ने ‘जन समर्थ पोर्टल’ की शुरुआत भी की, जो 12 सरकारी योजनाओं का क्रेडिट-लिंक्ड पोर्टल है.

सीतारमण ने क्‍या कहा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनमें से प्रत्येक योजना को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने कहा, इस पोर्टल से सहूलियत बढ़ेगी और नागरिकों को सरकारी कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए हर बार एक ही सवाल पूछना नहीं पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version