‘परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपना विकास करती हैं, तिजोरियां भरती हैं’, हैदराबाद में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि जब एक परिवार को समर्पित पार्टियां जब सत्ता में आती हैं, तो कैसे उस परिवार के सदस्य भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं. तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपना विकास करती हैं, अपने परिवार के लोगों की तिजोरियां भरती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2022 2:13 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए अपने विरोधियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर जमकर हमला किया और साथ ही स्‍टार्टअप को लेकर किये जा रहे कामों का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये 21वीं सदी का भारत है जो आत्‍मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है. हमारे स्‍टार्टअप पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. आज हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं.

परिवारवाद पर पीएम मोदी का तंज

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दशकों तक चले तेलंगाना आंदोलन में हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया था. ये बलिदान तेलंगाना के भविष्य़ के लिए था. ये बलिदान, तेलंगाना की आन-बान-शान के लिए था. तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि कोई एक परिवार तेलंगाना के विकास के सपनों को लगातार कुचलता चला जाए. उन्होंने कहा कि परिवारवाद की वजह से देश के युवाओं को, देश की प्रतिभाओं को राजनीति में आने का अवसर भी नहीं मिलता. परिवारवाद उनके हर सपनों को कुचलता है, उनके लिए हर दरवाजा बंद करता है. इसलिए, आज 21वीं सदी के भारत के लिए परिवारवाद से मुक्ति, परिवारवादी पार्टियों से मुक्ति एक संकल्प भी है.

तेलंगाना से परिवाद को हटाना है

आगे पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि जब एक परिवार को समर्पित पार्टियां जब सत्ता में आती हैं, तो कैसे उस परिवार के सदस्य भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं. तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपना विकास करती हैं, अपने परिवार के लोगों की तिजोरियां भरती है. उन्होंने कहा कि जहां जहां परिवारवादी पार्टियां हटी हैं, वहां वहां विकास के रास्ते भी खुले हैं. अब इस अभियान को आगे बढ़ने की जिम्मेदारी तेलंगाना के मेरे भाइयों बहनों की है.

Also Read: PM Narendra Modi 8 Years : आतंक पर चोट! 1971 के बाद पहली बार मोदी सरकार ने पाकिस्‍तान को घुसकर मारा
लोग अंधविश्वास के गुलाम बने हुए हैं : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस युग में भी जो लोग अंधविश्वास के गुलाम बने हुए हैं, वो अपने अंधविश्वास में किसी का भी नुकसान कर सकते हैं. ये अंधविश्वासी लोग तेलंगाना के सामर्थ्य के साथ कभी न्याय नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 8 सालों में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ देश की निरंतर सेवा की है. गरीब, पिछड़ा, दलित, आदिवासी, हमारी माताएं बहनें, हमारे अंत्योदय के सारे साथी, उनका उत्कर्ष भाजपा की आस्था है.

तेलंगाना में अब अब बदलाव पक्का : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों अलग अलग चुनावों में भाजपा की जीत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तेलंगाना में अब लोगों ने मन बना लिया है. तेलंगाना में अब अब बदलाव पक्का है. तेलंगाना में अब भाजपा तय है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का नया भारत ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के सपनों को लेकर आगे बढ़ रहा है. हमारे स्टार्टअप्स आज पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. आज हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप ecosystem हैं. अभी कुछ दिन पहले ही, भारत का सौंवां यूनिकॉर्न हमारे सामने आया है.

Next Article

Exit mobile version