जो बाइडेन और नरेंद्र मोदी की 24 सितंबर को होगी मुलाकात, व्हाइट हाउस ने की इस बात की पुष्टि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार 22 सितंबर की सुबह अमेरिका के लिए रवाना होंगे. वे देर शाम अमेरिका पहुंचेंगे. वे वहां आस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2021 6:26 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 24 सितंबर को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस संबंध में व्हाइट हाउस की ओर से आज जानकारी दी गयी है. राष्ट्रपति बाइडेन व्हाइट हाउस में पहली बार व्यक्तिगत रूप से क्वाड लीडर्स समिट की मेजबानी करेंगे.

22 को अमेरिका रवाना होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार 22 सितंबर की सुबह अमेरिका के लिए रवाना होंगे. वे देर शाम अमेरिका पहुंचेंगे. वे वहां आस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से पहली बार मुलाकात करेंगे वे उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी भेंट करेंगे.

कोरोना के कारण कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अमेरिका में पीएम मोदी का कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा. इससे पहले पीएम मोदी वर्ष 2019 में अमेरिका गये थे. जहां उन्होंने हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया था. उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे.

Also Read: तीन रुपये तक महंगा हो सकता है पेट्रोल! कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल के पार

क्वाड देशों की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा

अमेरिका दौरे के दौरान नरेंद्र मोदी क्वाड देशों की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. बैठक में अफगानिस्तान सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी तमाम देश चर्चा कर सकते हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version