PM Modi का Twitter अकाउंट हैक, बिटकॉइन को लेकर किया गया ट्वीट, पीएमओ ने कही ये बात

पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को भी हैकर्स ने हैक कर लिया. साथ की ट्वीट किया कि भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी स्वीकार्यता दे दी है. इसके साथ ही सरकार आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन खरीद रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2021 7:18 AM

पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल पर भी हैकर्स ने सेंध लगा दी है. साथ ही हैकरों ने उससे एक संदेश भी जारी कर दिया है. हैकर्स ने पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर @narendramodi में सेंध लगाते हुए आज यानी रविवार 12 दिसंबर को अहले सुबह करीब 2 बजे बजे बिटकॉइन को लेकर एक एक ट्वीट भी कर दिया. ट्वीट में कहा गया कि भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी स्वीकार्यता दे दी है. इसके साथ ही सरकार आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन खरीद रही है. जिसे लोगों के बीच बांटा जाएगा.

कुछ ही देर में ट्वीट कर दिया डिलीट: पीएम मोदी के ट्विटर से ट्वीट करने के महज कुछ ही देर बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. और इसकी जगह वहीं ट्वीट फिर से किया गया. लेकिन बाद में उसे भी डिलीट कर दिया गया. इसके बाद पीएमओ की ओर से इस बात का खुलासा किया गया कि पीएम मोदी की ट्वीट कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था. हालांकि, बाद में पीएमओ की ओर से जानकारी आयी कि पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को फिर से सुरक्षित कर लिया गया है.

हैकरों ने क्या ट्वीट किया था: हैकरों ने पीएम मोदी के ट्वीट को हैक कर यह संदेश प्रेषित किया था कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है. सरकार आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन खरीद रही है. जिसे देश के नागरिकों के बीच बांटा जाएगा. जल्‍दी करें इंडिया!. बता दें, पीएम मोदी के हैक अकाउंट से किए ट्वीट के बाद लोगों ने इसके स्क्रीन शॉट्स लेकर शेयर करना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया में उठ रहे सवाल: पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल हैक होने के बाद देश में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लोगों को इस बात का घोर अचरज है कि क्या पीएम मोदी जो देश के प्रधानमंत्री हैं उनका भी ट्विटर अकाउंट हैक हो सकता है. कईयों का मानना है कि इस काम बिटकॉइन माफिया का है. लोगों का ये भी कहना है कि जब देश के पीएम का अकाउंट सुरक्षित नहीं है. तो आम लोगों की क्या बिसात. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में पीएमओ ने कहा है कि लोग इस ट्वीट को नजरअंदाज कर दें.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version