देश को कोरोना वैक्सीन सौंपते हुए भावुक हुए PM मोदी, देखें वीडियो

भारत में आज दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की. इस दौरान भावुक हुए पीएम मोदी, बोले- कोरोना से बीमार कई साथी अस्पताल से घर लौटे ही नहीं. पीएम ने कहा कि जैसा धैर्य आपने कोरोना काल में दिखाया था, वैसा ही धैर्य आप वैक्सीनेशन के समय भी दिखाएं. मोदी ने कहा, 'आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है.पीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी दो गज की दूरी और मास्क जरूरी होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 2:32 PM

देश को कोरोना वैक्सीन सौंपते हुए भावुक हुए PM मोदी, बोले- कोरोना से बीमार कई लोग घर लौटे ही नहीं

भारत में आज दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की. इस दौरान भावुक हुए पीएम मोदी, बोले- कोरोना से बीमार कई साथी अस्पताल से घर लौटे ही नहीं. पीएम ने कहा कि जैसा धैर्य आपने कोरोना काल में दिखाया था, वैसा ही धैर्य आप वैक्सीनेशन के समय भी दिखाएं. मोदी ने कहा, ‘आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है.पीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी दो गज की दूरी और मास्क जरूरी होगा.

Next Article

Exit mobile version