PM Modi Roadshow : पीएम नरेंद्र मोदी पर धर्मशाला में लोगों ने बरसाए फूल, खुली जीप में हुए सवार

PM Modi Roadshow: पीएम नरेंद्र मोदी आज से धर्मशाला में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी तीसरी बार धर्मशाला आ रहे हैं. यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2022 4:58 PM

मुख्य बातें

PM Modi Roadshow: पीएम नरेंद्र मोदी आज से धर्मशाला में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी तीसरी बार धर्मशाला आ रहे हैं. यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

लाइव अपडेट

पीएम मोदी की मुख्‍य सचिवों के साथ मैराथन बैठक

धर्मशाला में पीएम मोदी की देशभर से आए मुख्‍य सचिवों के साथ मैराथन बैठक चल रही है. बताया जा रहा है लंच और डिनर के दौरान भी पीएम मोदी की ये चर्चा जारी रहेगी. पीएम पल-पल का उपयोग कर रहे हैं. बता दें कि आज रात मोदी धर्मशाला में ही रुकेंगे..

पीएम मोदी पहुंचे इनडोर स्‍टेडियम

पीएम मोदी रोड शो के बाद सीधे एचपीसीए के इनडोर स्‍टेडियम में पहुंचे. यहां वह मुख्‍य सचिवों के सम्‍मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के करीब 200 विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन में शहरी शासन, फसल विविधीकरण और कृषि उत्पादों में आत्मनिर्भरता के अलावा नयी शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन पर भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों की भागीदारी से तेज और सतत आर्थिक विकास पर ध्यान दिया जाएगा. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने बुधवार को धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में नीति आयोग द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत की. सम्मेलन शुक्रवार को समाप्त होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर धर्मशाला धर्मशाला पहुंचे. पीएम ने यहां ओपन जीप में सवार होकर रोड शो किया. हिमाचली टोपी पहन PM मोदी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ गाड़ी में खड़े हो लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. स्थानीय लोगों ने भी पीएम पर जमकर फूल बरसाए.

पहली बार धर्मशाला में रुकेंगे प्रधानमंत्री

रोड शो खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मुख्य सचिव सम्मेलन में भाग लेंगे. उनके दौरे से हर एक भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश दिखा. पीएम मोदी करीब 11.45 बजे धर्मशाला पहुंच गए. ऐसा पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री धर्मशाला में ठहर रहा हो. ऐसे में यहां सुरक्षा की दृष्टि से आसपास 2300 पुलिस जवान तैनात किए हैं. किसी भी वाहन को बिना जांच धर्मशाला में प्रवेश न करने का आदेश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला में 16 और 17 जून को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा हिमाचल दौरा

आपको बता दें कि चुनावी साल में प्रधानमंत्री मोदी का छह माह में तीसरा हिमाचल दौरा है. इससे पहले पीएम मोदी केंद्र सरकार के 8 साल पूरे करने पर 31 मई को आए थे. इस दौरान उन्होंने शिमला में रोड शो और एक जनसभा की थी. 25 दिसंबर 2021 को पीएम राज्य सरकार के 4 साल पूरा करने के अवसर पर हिमाचल के मंडी में आए थे.

32 विधानसभा क्षेत्रों के लोग पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए कांगड़ा, चंबा, ऊना और हमीरपुर जिला के 32 विधानसभा क्षेत्रों के लोग पहुंचे हैं. भाजपा का दावा है कि मोदी के रोड शो में 25 हजार लोग उपस्थिति दर्ज कराई. रोड शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, क्योंकि भाजपा ने मजबूत, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है. केंद्र में मोदी के आठ साल और राज्य में जयराज ठाकुर के करीब साढ़े चार साल का शासन उपलब्धियों से भरा रहा है.'' बता दें कि हिमाचल प्रदेश में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है.

Next Article

Exit mobile version