दिल्ली को पीएम मोदी की सौगात, 11 हजार करोड़ की हाईवे परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को दिल्ली के रोहिणी में करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं से दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक जाम कम होगा, यात्रा समय घटेगा और औद्योगिक संपर्क तेज होगा.

By Shashank Baranwal | August 16, 2025 12:58 PM

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को दिल्ली की जनता को बड़ी सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शनिवार को बताया कि रविवार को पीएम मोदी रोहिणी में दोपहर 12:30 बजे करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार दो अहम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

ट्रैफिक समस्या से मिलेगा छुटकारा

इन परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) शामिल हैं. सरकार का दावा है कि इसके उद्घाटन से राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिलेगा. साथ ही यात्रा में लगने वाले समय में कटौती और कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

दो पैकेजों में हुआ पूरा

द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड 10.1 किमी लंबा है, जिसे लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. यह यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू और ऑरेंज लाइन, बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी देगा. परियोजना को दो पैकेजों में पूरा किया गया है, जिसमें पहला शिव मूर्ति चौक से द्वारका सेक्टर-21 RUB तक 5.9 किमी है और दूसरा द्वारका सेक्टर-21 से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किमी है.

औद्योगिक संपर्क में आएगी तेजी

पीएम मोदी अलीपुर से दिचाऊं कलां तक बनने वाले UER-II खंड का भी उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत लगभग 5,580 करोड़ रुपये है. इस सड़क से बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधी पहुंच बनेगी. आंतरिक और बाहरी रिंग रोड पर दबाव घटेगा और दिल्ली-एनसीआर में माल ढुलाई और औद्योगिक संपर्क तेज होंगे.