Education: जनवरी में होने वाले परीक्षा पे चर्चा का पंजीकरण शुरू
परीक्षा पे चर्चा का 9वां संस्करण जनवरी 2026 में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में भारत और विदेश के छात्र, अभिभावक और शिक्षक परीक्षा के तनाव पर चर्चा करने और परीक्षाओं को एक उत्सव और जीवन का एक अभिन्न अंग मानने के लिए प्रधानमंत्री के साथ संवाद करेंगे.
Education: छात्रों में परीक्षा को लेकर तनाव होता है. छात्रों के तनाव से मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन करते रहे हैं. इस बार परीक्षा पे चर्चा का 9वां संस्करण जनवरी 2026 में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में भारत और विदेश के छात्र, अभिभावक और शिक्षक परीक्षा के तनाव पर चर्चा करने और परीक्षाओं को एक उत्सव और जीवन का एक अभिन्न अंग मानने के लिए प्रधानमंत्री के साथ संवाद करेंगे.
प्रतिभागियों के चयन के लिए, माइ गॅव पोर्टल पर एक दिसंबर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक एक ऑनलाइन एमसीक्यू-आधारित प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, शिक्षक और अभिभावक इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. इस गतिविधि को पूरा करने वाले सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को माइ गॅव की ओर से भागीदारी प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
गौरतलब है कि परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण 10 फरवरी 2025 को नयी दिल्ली के सुंदर नर्सरी में एक नए फॉर्मेट में प्रसारित किया गया था. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 36 छात्रों ने हिस्सा लिया था. सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों और सीबीएसई स्कूल इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं. इस दौरान मेंटल हेल्थ, स्पोर्ट्स और डिसिप्लिन, न्यूट्रिशन, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, क्रिएटिविटी और पॉजिटिविटी जैसे टॉपिक पर सात अलग-अलग एपिसोड भी पेश किया गया्. जिसमें प्रसिद्ध हस्तियों के प्रेरक विचार शामिल थे.
कार्यक्रम बना चुका है रिकॉर्ड
वर्ष 2025 में आयोजित परीक्षा पे चर्चा में 245 से अधिक देशों के छात्र, 153 देशों के शिक्षकों और 149 देशों के अभिभावकों की भागीदारी के साथ एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का काम किया. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या में असाधारण वृद्धि देखी गयी है. वर्ष 2018 के पहले संस्करण में 22000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जो वर्ष 2025 के आठवें संस्करण में बढ़कर 3.56 करोड़ हो गया. आंकड़ों से इसकी प्रासंगिकता और लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
साथ ही परीक्षा पे चर्चा 2025 से संबंधित राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन गतिविधियों में 1.55 करोड़ लोगों ने भाग लिया जिससे कुल भागीदारी लगभग 5 करोड़ हो गई. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम हर साल शिक्षा मंत्रालय बोर्ड परीक्षा से पहले आयोजित करता है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री छात्रों को बोर्ड एग्जाम के दौरान तनाव कम करने और परीक्षा में अच्छे नंबर लाने का टिप्स देते हैं. आयोजन का मकसद छात्रों में परीक्षा को लेकर तनाव को दूर करना और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
