Indigo Crisis: मेरे पति की मौत हो गई, ताबूत लेकर यात्री पहुंची एयरपोर्ट, देखें Video
Indigo Crisis: विभिन्न हवाई अड्डों से दिल्ली, मुंबई समेत कई बड़े शहरों के लिए इंडिगो की उड़ानें रद्द कर दी गईं. इसके बाद यात्रियों की परेशानी बढ़ गई. कुछ वीडियो सामने आए हैं जो भयावह स्थिति को दर्शा रहे हैं. देखें वीडियो.
Indigo Crisis: इंडिगो यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ रही है. कई लोगों का कहना है कि एयरलाइन समय पर देरी या उड़ान रद्द होने की जानकारी नहीं दे रही. इससे उनकी यात्रा महंगी हो रही है और प्लान भी बिगड़ जा रहा है. गुवाहाटी में एक यात्री ने बताया कि वह सुबह शिलांग से यहां पहुंची हैं. उनके पति का निधन हो गया है और वे ताबूत को कोलकाता लेकर जाना चाहती हैं, जहां उनका अंतिम संस्कार होना है. उन्होंने इंडिगो की उड़ान बुक की है, लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि उड़ान चलेगी या नहीं. उन्हें डर है कि फ्लाइट रद्द न हो जाए. यात्री का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. देखें वीडियो.
#WATCH | Guwahati, Assam: A passenger says, "I have come all the way from Shillong in the morning. My husband passed away, and I have come here to transport the casket, all the way to Kolkata, to be buried in his hometown. We booked an IndiGo flight, and till now we have no… https://t.co/sO8YqiiiDR pic.twitter.com/Yiel1unopd
— ANI (@ANI) December 5, 2025
गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो की कई उड़ानें दोबारा रद्द होने से लंबी कतारें लग गईं. एक यात्री का वीडियो सामने आया है जो रो रही है. देशभर में इंडिगो की उड़ानों में हो रही देरी और रद्द होने के बीच DGCA ने फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) आदेशों को तुरंत प्रभाव से रोक दिया है.
#WATCH | Gujarat: A passenger weeps at Sardar Vallabhbhai Patel International Airport in Ahmedabad, long queues of passengers seen here as a few IndiGo flights stand cancelled yet again.
— ANI (@ANI) December 6, 2025
The Flight Duty Time Limitations (FDTL) orders of the DGCA have been placed in abeyance with… pic.twitter.com/8qmI72w2uN
यह भी पढ़ें : Indigo Crisis: पटना एयर रूट पर हाहाकार, दिल्ली तक का किराया लंदन से भी हुआ महंगा, कब होगा सब ठीक?
