पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, दिवाली पर मिलेगा डबल तोहफा, जीएसटी दरों में होगी बड़ी कटौती

PM Modi Gifts: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से घोषणा की कि इस दीपावली देशवासियों को डबल तोहफा मिलेगा.

By Shashank Baranwal | August 15, 2025 8:58 AM

PM Modi Gifts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने देशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने कहा कि दीपावली के मौके पर आपको डबल तोहफा दूंगा.

अगली पीढ़ी सुधार के लिए टास्क फोर्स

पीएम मोदी ने देश की आजादी के दिन लाल किले पर भाषण देते हुए कहा कि हमने नेक्स्ट जेनरेशन सुधारों के लिए टास्क फोर्स बनाई है. अब हर इलाके में सुधार करना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इस दिवाली मैं देशवासियों को बड़ा तोहफा दूंगा, जिससे लोगों की डबल दिवाली होगी.

यह भी पढ़ें- सेमीकंडक्टर के विचार की 50-60 साल पहले हुई भ्रूण हत्या, अब भारत तेजी से कर रहा काम- पीएम मोदी

जीएसटी दरों की होगी समीक्षा

पीएम मोदी ने कहा कि समय की मांग है कि जीएसटी दरों की समीक्षा की जाए. इसलिए हम नया जीएसटी रिफॉर्म लाने जा रहे हैं. इससे आम लोगों के लिए टैक्स कम होगा और जीएसटी की दरों में बड़ी कटौती की जाएगी, जिससे कारोबार और आम जिंदगी दोनों आसान बन सकें.

रोजमर्रा की चीजें भी होंगी सस्ती

पीएम मोदी ने कहा कि हमने पिछले आठ सालों में जीएसटी में एक बड़ा सुधार किया है. हम अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार ला रहे हैं. इससे पूरे देश में कर का बोझ कम होगा. इस सुधार से व्यापारियों को जीएसटी रिटर्न भरने में आसानी होने के साथ रिफंड पाने में भी सुविधाजनक होगी. इस सुधार से छोटे व्यापारियों से लेकर आम आदमी तक फायदा मिलेगा. इससे न सिर्फ अर्थव्यस्था में वृद्धि होगी, बल्कि रोजमर्रा की चीजें भी सस्ती हो जाएंगी.