पीएम मोदी और वेंकैया नायडू ने केक काटकर दिग्गज भाजपा नेता आडवाणी को दी जन्मदिन बधाई, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘सम्मानीय आडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2021 11:38 AM

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का सोमवार को 94वां जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत भाजपा के कई नेताओं ने उनके आवास पर उनसे केक कटवाकर जन्मदिन की बधाई दी. दिग्गज भाजपा नेता आडवाणी के आवास पर प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा समेत कई नेता मौजूद थे.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘सम्मानीय आडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. लोगों को सशक्त करने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने के लिए उन्होंने जो प्रयास किए, देश इसके लिए उनका ऋणी रहेगा. विद्वता व बुद्धिमत्ता के लिए भी उनका हर ओर सम्मान किया जाता है.’

इसके साथ ही, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आडवाणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘वह भारत के उन सबसे सम्मानित नेताओं में गिने जाते हैं, जिनकी विद्वता, दूरदर्शिता, बौद्धिक क्षमता और राजनय का लोहा सभी मानते हैं. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे एवं दीर्घायु करे.’

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने और देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. आडवाणी जी पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं। मैं ईश्वर से आपकी दीर्घ आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.’

Also Read: अयोध्या विवाद में लालकृष्ण आडवाणी सहित 32 आरोपियों को बरी करने वाले जस्टिस सुरेंद्र यादव बनाये गये उप लोकायुक्त

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का जन्म सिंध प्रांत (अब पाकिस्तान) के कराची शहर में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था. वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में देश के गृह मंत्री और उपप्रधानमंत्री रहे. राष्ट्रीय क्षितिज पर भाजपा के उभार का सबसे बड़ा श्रेय आडवाणी को ही दिया जाता है. उन्होंने 80 के दशक में अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए यात्रा निकाली थी और इसके बाद देश भर में भाजपा का जनाधार बढ़ता ही चला गया.

Next Article

Exit mobile version