कोरोना वायरस की दूसरी लहर में आलोचनाओं से घिरी मोदी सरकार की आम आदमी से जुड़ने की कोशिश, जानें राष्ट्र के नाम संबोधन की खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि अब 18 से 44 साल तक के लोगों का वैक्सीनेशन भी मुफ्त होगा और राज्यों को इनके लिए मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जायेगा. इस घोषणा के साथ ही देश में सभी आयुवर्ग के लोगों को 21 जून से देश में मुफ्त टीका मिलेगा.पीएम मोदी ने कहा कि कोविड 19 एक ऐसी बीमारी है जो 100 साल बाद आयी है. इसकी त्रासदी पूरा देश झेल रहा है ऐसे में राजनीतिक तंज कसा जाना अनुचित है. जानें अपने संबोधन में पीएम मोदी ने क्या कुछ बड़ी बातें कही:-

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2021 6:27 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि अब 18 से 44 साल तक के लोगों का वैक्सीनेशन भी मुफ्त होगा और राज्यों को इनके लिए मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जायेगा. इस घोषणा के साथ ही देश में सभी आयुवर्ग के लोगों को 21 जून से देश में मुफ्त टीका मिलेगा.पीएम मोदी ने कहा कि कोविड 19 एक ऐसी बीमारी है जो 100 साल बाद आयी है. इसकी त्रासदी पूरा देश झेल रहा है ऐसे में राजनीतिक तंज कसा जाना अनुचित है. जानें अपने संबोधन में पीएम मोदी ने क्या कुछ बड़ी बातें कही:-

  • 21 जून से सभी आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त मिलेगा वैक्सीन

  • वैक्सीनेशन की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के ऊपर होगी

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब दीवाली तक गरीब परिवारों को मिलेगा मुफ्त अनाज

  • अगले दो सप्ताह में मुफ्त वैक्सीनेशन की नयी गाइडलाइन पर केंद्र और राज्य सरकारें काम करेंगी

Also Read: PMGKAY : कोरोना काल में मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, दीपावली तक देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों को फ्री में मिलेगा राशन

  • पीएम मोदी ने घोषणा की कि राज्य सरकारों को टीके पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा, केंद्र सरकार उन्हें मुफ्त टीका उपलब्ध करायेगी.

  • निजी अस्पताल वैक्सीन पर सरचार्ज 150 रुपए ही ले सकेंगे.

  • 2014 में देश में टीकाकरण की कवरेज 60 फीसदी थी, लेकिन पिछले पांच-छह वर्षों में इसे बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दिया गया.

Also Read:
PM Modi address to nation: 21 जून से हर आयुवर्ग के लोगों को मुफ्त मिलेगा वैक्सीन, वैक्सीनेशन का पूरा काम केंद्र सरकार की जिम्मेदारी

  • देश में तीन और वैक्सीन का ट्रायल अभी एडवांस स्टेज में चल रहा

  • बच्चों के लिए वैक्सीन का ट्रॉयल जारी

  • कोरोना से लड़ाई के लिए सबसे जरूरी है कोरोना प्रोटोकॉल

  • कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन सुरक्षा कवच

  • वैक्सीन को लेकर आशंका फैलाना लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version