Video : ज्योति गलत है या पवन सिंह? विवाद पर सिंगर के ससुर का आया रिएक्शन

Video : भोजपुरी स्टार पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह का विवाद अब सार्वजनिक हो गया है. सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. ज्योति ने पवन को जनता के सामने सच साबित करने की खुली चुनौती दी है. इस बीच पवन सिंह के ससुर का रिएक्शन सामने आया है. देखें उन्होंने क्या कहा.

By Amitabh Kumar | October 7, 2025 12:45 PM

Video : भोजपुरी गायक पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर विवाद पर सिंगर के ससुर रमबाबू सिंह   का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा, “मैं पवन जी से कहना चाहता हूं कि पीछे दरवाजे बंद करके नहीं, समाज और मीडिया के सामने बैठें. यही नहीं ज्योति को भी अपने सामने बैठाएं. साबित करें कि ज्योति गलत है या आप गलत हैं. उन्होंने यह पोस्ट किया कि ज्योति उनसे बीजेपी से चुनावी टिकट के लिए दबाव बना रही हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मैं अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा.” इस बयान का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी किया है. आप भी देखें ये वीडियो.

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद अब सार्वजनिक हो चुका है. दोनों  एक दूसरे के खिलाफ खुलकर सोशल मीडिया पर बोल रहे हैं. 5 अक्टूबर 2025 को ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम लाइव में फूट-फूटकर रोते हुए पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि जब वे लखनऊ स्थित पवन के घर गईं, तो पुलिस भी वहां पहुंची और उन्हें थाने ले जाने का प्रयास किया जाने लगा. इस घटना के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी और अपना पक्ष रखा.

यह भी पढ़ें : Pawan Singh-Jyoti Controversy: पवन सिंह के पोस्ट के बाद पत्नी ज्योति का खुला चैलेंज, बोलीं- जनता के सामने बैठिए और सच बताइए

यह चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रही : ज्योति सिंह

पवन सिंह के पक्ष रखने के बाद पत्नी ज्योति सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.  उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पति श्री पवन सिंह और मैं सही या गलत कौन हैं, यह जनता को जानने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि अब यह चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रही.