Renuka Chowdhury: असली काटने वाले तो अंदर हैं… संसद में पालतू कुत्ता विवाद पर रेणुका चौधरी ने कह दी बड़ी बात, Video

Parliament Winter Session: सोमवार को कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपनी कार में एक आवारा कुत्ते को लेकर संसद पहुंच गईं. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. एनडीए के सांसदों ने उन पर नाटक करने का आरोप लगाया. विवाद के बीच रेणुका ने कहा कि जो लोग अंदर बैठे हैं वो काटते हैं, कुत्ते नहीं काटते.

By Pritish Sahay | December 1, 2025 5:10 PM

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने बड़ी बात कह दी है. सदन में कुत्ता लेकर आने के विवाद के बीच उन्होंने कहा की असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं. यह सारा विवाद उस समय गहराया जब वो अपनी गाड़ी में अपने साथ एक पालतू कुत्ते को लेकर संसद पहुंचीं. यह वीडियो सामने आते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई. बीजेपी ने ने कांग्रेस पर संसद की गरिमा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया, साथ ही कार्रवाई की भी मांग की. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इस मुद्दे को उठाया और कार्रवाई की मांग की.

Parliament Winter Session: असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं- रेणुका चौधरी

इधर बीजेपी की ओर से मुद्दा उठाये जाने पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा- कोई कानून है क्या? मैं जा रही थी. एक स्कूटर एक कार से टकरा गया. एक छोटा सा पिल्ला सड़क पर घूम रहा था. मुझे लगा कि उसे टक्कर लग जाएगी. तो मैंने उसे उठाया, कार में रखा, संसद आई और वापस भेज दिया. कार चली गई, और कुत्ता भी चला गया. तो इस बहस का क्या मतलब है? असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं. वो सरकार चलाते हैं. हम एक मूक जानवर की देखभाल करते हैं, और ये एक बड़ा मुद्दा और चर्चा का विषय बन गया है. क्या सरकार के पास और कोई काम नहीं है? मैंने कुत्ते को घर भेज दिया और कहा कि इसे घर पर ही रखो. हम उन लोगों की बात नहीं करते जो संसद में बैठकर हमें रोज़ काटते हैं.”

Parliament Winter Session: कुत्ते के साथ संसद पहुंचने पर खड़ा हो गया विवाद

मीडिया से बात करने के दौरान सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि इस सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं. जानवरों की आवाज नहीं होती. वह कुत्ता कार में था, तो उन्हें क्या समस्या है? यह बहुत छोटा है, क्या ऐसा लगता है कि यह काट लेगा? संसद के अंदर बैठे लोग काटते हैं, कुत्ते नहीं.’’ खुद को कुत्ता प्रेमी बताने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर में भी कुछ पालतू जानवर हैं. सांसद के करीबी सूत्रों ने बताया कि रेणुका चौधरी को संसद भवन में छोड़ने के बाद उनके ड्राइवर को कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास ले जाना था.

Parliament Winter Session: बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने रेणुका चौधरी पर तमाशा करने और संसद में कुत्ता लाकर प्रोटोकॉल को तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने तर्क दिया कि सदस्य उचित दस्तावेजों के बिना किसी को भी संसद के अंदर नहीं ला सकते. उन्होंने कांग्रेस सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पाल ने कहा- आप मुद्दों पर चर्चा करने के प्रति गंभीर नहीं हैं. आप इस तरह के तमाशे से संसद का मजाक बना रहे हैं. वह सदन की सदस्य हैं और उन्हें इस तरह के नाटक में शामिल होने के बजाय लोक महत्व के मुद्दे उठाने चाहिए.

Also Read: Winter Session 2025: सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी का विपक्ष पर वार—‘यहां ड्रामा नहीं, डिलिवरी होनी चाहिए’