Panipat Killer Mom: सुंदर बच्चा देखते ही बन जाती थी हैवान, हरियाणा की कातिल हसीना ने मासूमों को ऐसे उतारा मौत के घाट

Panipat Killer Mom: हरियाणा के पानीपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक कातिल महिला ने मासूम बच्चों की केवल इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वो दिखने में सुंदर थे. फिलहाल पुलिस ने कातिल महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड के बारे में जो जानकारी दी, उसे जानने के बाद दिल दहल जाएगा.

By ArbindKumar Mishra | December 3, 2025 9:50 PM

Panipat Killer Mom: पानीपत पुलिस ने एक महिला को 4 बच्चों की हत्या के आरोप में 3 दिसंबर को गिरफ्तार किया. जिसमें उसका अपना बेटा भी शामिल था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला सुंदर दिखने वाले बच्चों को निशाना बनाती थी.

पुलिस ने क्या बताया?

SP पानीपत, भूपेंद्र सिंह ने बताया, 1 दिसंबर की शाम को कंट्रोल रूम को जानकारी मिली कि 6 साल की बच्ची विधि की पानी के टब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची, और शुरुआती जांच में पता चला कि जब उसे बरामद किया गया, तो कमरा बाहर से बंद था. हमने मर्डर का केस दर्ज कर लिया है. जब बच्ची लापता हुई, तो परिवार उसे ढूंढ रहा था. हमने इस मामले में उसकी मौसी को गिरफ्तार किया है. हमने इस औरत से पूछताछ की है. उसने कहा कि उसे खूबसूरत लड़कियों से नफरत है. उसने तीन और बच्चों की हत्या की है. 2023 में सोनीपत में, उसने दो बच्चों को पानी की टंकी में डुबो दिया था. हालांकि, उसके खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. इसी तरह, अगस्त में सिवाह गांव में, उसने इसी तरह एक और लड़की को डुबो दिया. अब तक उससे पूछताछ करने वालों ने कहा है कि वह एक साइको किलर है. उसने अपने बेटे को भी मार डाला. उसने चार हत्याएं की हैं.

सुंदर बच्चों को देख कर देती थी हत्या: पुलिस

पानीपत पुलिस ने जब आरोपी महिला से पूछताछ की तो चौकाने वाला मामला सामने आया. पुलिस अधिकारी ने बताया, आरोपी महिला सुंदर बच्चों से जलती थी, जिस कारण उनकी हत्या कर देती थी. 2023 में आरोपी महिला ने अपने ससुराल में दो बच्चों की हत्या पानी के टब में डुबोकर कर दी थी. इसी साल अगस्त में एक और बच्ची की हत्या पानी में डुबोकर कर दी थी.

कैसे पकड़ में आई महिला?

नौत्था गांव, जहां बच्ची की मौत हुई थी, वहां पुलिस जांच के लिए पहुंची. 6 साल की बच्ची जिस टब में मृत अवस्था में पाई गई थी, वो काफी छोटा था. जिसे देखकर पुलिस को शक हुआ और सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई. जांच में आरोपी महिला पूनम नजर आई. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने हत्या की बात मान ली. पूनम ले पुलिस को बताया कि 6 साल की बच्ची की हत्या के अलावा उसने 3 और बच्चों की हत्या कर चुकी है.