ना’पाक’ हरकत : UNGA की आम बहस से पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने रची ये साजिश

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कभी भी अपनी हरकत से बाज नहीं आ सकता है. एक बार फिर उसने अपना रंग दिखा दिया है. दरअसल संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 75वें सत्र की आम बहस से पहले पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) के खिलाफ एक और साजिश रचने की तैयारी कर ली है. इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) शनिवार से यानी आज से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत विरोधी काम को अंजाम देने जा रही है. वह आजाद कश्मीर (Free Kashmir) प्रोपेगेंडा शुरू करके भारत विरोधी काम करने जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2020 9:01 AM

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कभी भी अपनी हरकत से बाज नहीं आ सकता है. एक बार फिर उसने अपना रंग दिखा दिया है. दरअसल संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 75वें सत्र की आम बहस से पहले पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) के खिलाफ एक और साजिश रचने की तैयारी कर ली है. इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) शनिवार से यानी आज से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत विरोधी काम को अंजाम देने जा रही है. वह आजाद कश्मीर (Free Kashmir) प्रोपेगेंडा शुरू करके भारत विरोधी काम करने जा रहा है.

भारत अपने पड़ोसी की रग-रग से वाकिफ है और यही वजह है कि उसकी हर हरकत पर हमारी पैनी नजर है. आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस होनी है. इससे पहले यह प्रोपेगेंडा भारत सरकार को निशाना बनाने की पाकिस्तानी चाल है जो पूरी तरह से नाकाम साबित होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यह प्रोपेगेंडा पूरी तरह से आधारहीन और काल्पनिक दलीलों पर आधारित है. पाक सेना और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस इस ऑनलाइन अभियान को अंजाम देने का काम करेंगे.

…तो इसलिए बौखला गया है पाकिस्तान : यदि आपको याद हो तो भारत सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को कश्मीर से धारा 370 हटा दिया था. इसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया और लगातार भारत विरोधी अभियान को अंजाम देने में लगा हुआ है.

पीएम इमरान के बाद नरेंद्र मोदी का संबोधन : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को संबोधित करेंगे जबकि ठीक इसके एक दिन के बाद यानी 26 सितंबर को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्र को संबोधित कर सकते हैं. यहां उल्लेख कर दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा का यह सत्र 15 सितंबर से शुरू हो चुका है. संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के प्रतिनिधि 22 सितंबर से शुरू होने जा रही आम बहस को वर्चुअल रूप में संबोधित करेंगे.

इमरान उगलेंगे जहर : ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस मंच का इस्तेमाल भारत विरोधी मुद्दों को उठाने के लिए कर सकते हैं. यही वजह है कि आम बहस से पहले भारत विरोधी माहौल तैयार करने की पाकिस्तान कोशिश में लगा हुआ है.

Posted By: Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version