रामलला हम आएंगे, मंदिर कराची और लाहौर में भी बनाएंगे, पाकिस्तानी वेबसाइट पर हैकर्स ने लिखा

pakistani website hack: भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान की वेबसाइट्स पर भी शुभकामना संदेश दिखाई दिए. पाकिस्तान के फातिमा जिन्ना महिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट में भारत का तिरंगा झंडा लहराता दिखा. इतना ही नहीं भगवान राम की तस्वीर भी लगा दी गई. इसके साथ ही लिख दिया गया कराची और लाहौर में भी राम मंदिर बनाएंगे. हालांकि, ऐसा पाकिस्तानी लोगों ने नहीं बल्कि हैकरों ने किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 10:50 AM

pakistani website hack: भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान की वेबसाइट्स पर भी शुभकामना संदेश दिखाई दिए. पाकिस्तान के फातिमा जिन्ना महिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट में भारत का तिरंगा झंडा लहराता दिखा. इतना ही नहीं भगवान राम की तस्वीर भी लगा दी गई. इसके साथ ही लिख दिया गया कराची और लाहौर में भी राम मंदिर बनाएंगे. हालांकि, ऐसा पाकिस्तानी लोगों ने नहीं बल्कि हैकरों ने किया है.

पाकिस्तान की जानी मानी पत्रकार नायला इनायत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि वेबसाइट के पेज पर सबसे ऊपर तिरंगा झंडा लहरा रहा है. इसके साथ ही ‘सत्यमेव जयते’ भी लिखा हुआ था. वहीं नीचे तिरंगा झंडा लेकर दौड़ते बच्चों की तस्वीर है. इस जगह ‘स्वतंत्रता दिवस की बधाई’ भी दी गई है. फिर इसके बाद स्क्रीन थोड़ा ऊपर होती है और भगवान राम की धनुष लिए हुए एक तस्वीर सामने आती है.

इसके साथ कैप्शन में लिखा हुआ दिखता है, “राम लला हम आएंगे, मंदिर कराची और लाहौर में भी बनाएंगे.” इसके नीचे वेबसाइट पर लिखा गया कि हजारों लोगों की कुर्बानियों दी हैं. इस वजह से आज हमारा देश इस दिन को मना रहा है. उनकी कुर्बानियों को नहीं भूल सकते. हैप्पी इंडीपेंडेंस डे.

Also Read: Independence day: तिरंगे की रोशनी से चमका अमेरिका का एंपायर स्टेट बिल्डिंग, टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार लहराया भारतीय झंडा
पहले भी हो चुका है हैक

यह पहला मौका नहीं है जब हैकर्स ने पाकिस्तान वेबसाइट्स को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हैक किया हो. 2017, 2018 में आजादी दिवस के मौके पर हैकर्स ने पाकिस्तान वेबासइट्स को निशाना बनाते हुए इन्हें हैक लिया था. 2017 में तो पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट को हैक कर तिरंगा लगा दिया था. कुछ दिन पहले ही डॉन न्यूज की वेबसाइट को हैकर्स ने हैक लिया था और इस पर तिरंगा के साथ हैप्पी इंडिपेंडेंस डे लिखा था और साथ में एक वीडियो भी चल रहा था.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version