पाकिस्तानी सदन में गाली गलौज और धक्का मुक्की, महिला सांसद जख्मी

सदन में ऐसा झगड़ा दिखा जैसे चौराहे पर अक्सर दिखायी देता है. इसी भाषा का इस्तेमाल किया गया जिसका जिक्र नहीं किया जा सकता है. हंगामा इतना बढ़ा कि इसमें एक महिला के घायल होने की भी खबर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2021 8:41 AM

लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद में वाद विवाद तो खूब देखा गया लेकिन गाली गलौज धक्का मुक्की सहित कई तरह की घिनौनी हरकत पाकिस्तान के सदन में देखने को मिल रही है. पाकिस्तानी संसंद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच एक दूसरे को जमकर गालियां दी गयी, बजट दस्तावेज की प्रतियां एक दूसरे पर फेंकी गयी.

सदन में ऐसा झगड़ा दिखा जैसे चौराहे पर अक्सर दिखायी देता है. इसी भाषा का इस्तेमाल किया गया जिसका जिक्र नहीं किया जा सकता है. हंगामा इतना बढ़ा कि इसमें एक महिला के घायल होने की भी खबर है.

Also Read:
कोरोना की दूसरी लहर में क्यों हुई इतनी मौत ? शोध में सामने आयी हैरान करने वाली वजह

शुक्रवार को वित्त मंत्री शौकत तारिन ने बजट पेश किया. बजट पर जब विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने अपनी बात रखी जिसमें उन्होंने इमरान खान सरकार के पुराने वादे का जिक्र किया, नौकरियों पर सवाल किया, कालाधन जो वापस लाने का वादा किया गया था उस पर सवाल पूछे. इमरान खान को नौकरियों को लेकर किया गया वादा दिलाया, देश में भ्रष्टाचार के हालात को लेकर बात रखी तो सत्ता पक्ष के नेताओं ने शोर करना शुरू कर दिया.

विवाद बढ़ा तो दोनों पक्ष के सांसद एक दूसरे के सामने आ गये, गाली गलौज बढ़ने लगा. बजट दस्तावेज एक दूसरे पर फेंके जाने लगे. सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के नेता अली अवान का विपक्ष पर अपशब्द का एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Also Read: प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगी वैक्सीन लेकिन इन बातों का रखा जायेगा ध्यान

मामला अब सदन से हटकर सोशल मीडिया तक आ गया है. सदन के वीडियो यहां वायरल हो रहे हैं, तो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज ने सोशल मीडिया पर ही सरकार और सत्ता पर बैठी पार्टी पीटीआई को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट कर इसे फासीवादी पार्टी बताते हुए कहा, आज पूरे देश ने अपने टीवी स्क्रीन पर देखा कि सत्ताधारी दल ने विपक्ष को दबाने के लिए किस तरह गुंडागर्दी और गालीगलौज का सहारा लिया.

Next Article

Exit mobile version