भटक कर एलओसी पार कर पीओके पहुंच गई भारतीय महिला फिर…

Pakistan occupied Kashmir : मानसिक रूप से अस्वस्थ 36 साल की महिला को पाकिस्तान ने भारत भेज दिया. जरीना बी नाम की यह महिला गत सितंबर में भटक कर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करके पीओके चली गई थी.

By संवाद न्यूज | January 30, 2021 11:48 AM

मानसिक रूप से अस्वस्थ 36 साल की महिला को पाकिस्तान ने भारत भेज दिया. जरीना बी नाम की यह महिला गत सितंबर में भटक कर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करके पीओके चली गई थी. गत दिवस चक्कां दा बाग की राह-ए-मिलन के रास्ते वापस आई जरीना को सेना ने पुलिस को सौंपा जिसने उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया.

नियंत्रण रेखा पर स्थित चक्कां दा बाग की राह-ए-मिलन के गेट बृहस्पतिवार दोपहर खोल गए. यहां भारत और पाकिस्तानी सेना व प्रशासन के अधिकारी मिले. इसके बाद पीओके की तरफ से जरीना को भारतीय सेना के हवाले किया गया.

एएसपी पुंछ खालिद अमीन ने बताया कि पुंछ के गांव छेला की जरीना बी 22 सितंबर 2020 को गलती से नियंत्रण रेखा पार कर पीओके चली गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस और सेना ने पाकिस्तानी सेना एवं प्रशासन से उसकी वतन वापसी के लिए प्रयास शुरू किए थे. जरीना बी के पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी.

उसका इकलौता बेटा भी दुनिया से चल बसा. इससे उसकी मानसिक हालत बिगड़ गई. वह पिछले करीब चार वर्षों से अपने पिता के घर में ही रह रही थी जहां से वह भटक कर नियंत्रण रेखा के उस पार चली गई थी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version