पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 6 लोग गिरफ्तार, 100 से ज्यादा FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के लिए 100 प्राथमिकी दर्ज की, जबकि 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था. प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

By ArbindKumar Mishra | March 22, 2023 8:43 AM

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर को लेकर पुलिस एक्शन में आ गयी है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 100 से अधिक एफआईआर भी दर्ज किया गया है.

प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई

विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया, दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के लिए 100 प्राथमिकी दर्ज की, जबकि 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था. प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

आप कार्यालय से निकलते ही एक वैन को भी रोका गया

पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर मामले में आम आदमी पार्टी का भी नाम सामने आ रहा है. विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया, आप कार्यालय से निकलते ही एक वैन को भी रोका गया. कुछ पोस्टर जब्त किए गए और गिरफ्तारियां की गईं.

Also Read: नरेंद्र मोदी हैं Nobel Shanti पुरस्कार के सबसे बड़े दावेदार, विदेशी स्कॉलर ने जताई उम्मीद

पोस्टर लगाते हुए पुलिस ने किया था युवक को गिरफ्तार

कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अमिताभ मीणा ने एक शख्स को पोस्टर लगाते हुए पकड़ा था. हालांकि बाद में उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

10 हजार से अधिक छापे गये थे मोदी विरोधी पोस्टर

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर करीब 10 हजार छापे गये थे. जिसे पूरे दिल्ली में लगाये जाने का प्लान था. पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. यह भी बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version