NIRF Ranking: देश के शीर्ष संस्थान में आईआईटी मद्रास का जलवा रहा कायम

देश भर के कॉलेजों की सूची में डीयू का हिंदू कॉलेज पहले, मिरांडा हाउस दूसरे, हंसराज कॉलेज तीसरे, किरोड़ीमल कॉलेज चौथे और सेंट स्टीफन कॉलेज पांचवें स्थान पर रहा. विश्वविद्यालय की श्रेणी में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर जगह बरकरार रखने में कामयाब रहा.

By Anjani Kumar Singh | September 4, 2025 7:05 PM

NIRF Ranking: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क(एनआईआरएफ) 2025 की सूची में एक बार फिर पुराने संस्थानों का दबदबा कायम रहा. हर साल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से विभिन्न मानकों के आधार पर देश के उच्च शिक्षण संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है. गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी किए गए एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में देश के शीर्ष 10 संस्थान में आईआईटी मद्रास शीर्ष रैंक हासिल करने में कामयाब रहा. जबकि बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान दूसरे, आईआईटी बांबे तीसरे स्थान पर रहे. 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह रैंकिंग देश के उच्च शिक्षण संस्थान की ताकत को प्रदर्शित करते हैं. नयी शिक्षा नीति 2020 में देश के उच्च शिक्षण संस्थानों को अपग्रेड करने और शिक्षा के माहौल को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया. देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग के लिए मानक तय किए गए और संस्थान इस मानक के आधार पर काम कर रहे हैं. देश को विकसित भारत बनाने में शिक्षण संस्थानों की भूमिका अहम होगी. 


केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी रैंकिंग पर डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि एनआईआरएफ 2025 के 10वें संस्करण में दिल्ली विश्वविद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल किया है और यह इसकी शैक्षणिक यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण है. विश्वविद्यालय श्रेणी में डीयू छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया, जबकि शोध संस्थान श्रेणी में 14वें से 12वें स्थान पर आ गया. इस मामले में देश में सिर्फ आईआईटी और अन्य रिसर्च संस्थान ही डीयू से आगे हैं. 

दिल्ली यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में आया है सुधार


दिल्ली विश्वविद्यालय ने समग्र श्रेणी में भी 15वां स्थान बरकरार रखा. कॉलेज श्रेणी में डीयू ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा कायम रखा है. भारत के सभी शीर्ष पांच कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं, जबकि शीर्ष 20 कॉलेजों में से 10 कॉलेज डीयू के हैं. कुलपति ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एनआईआरएफ 2025 की सूची में देश के टॉप 20 कॉलेजों में 10 कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं. इनमें पहले सभी 5 स्थानों पर दिल्ली विश्वविद्यालय के ही कॉलेज रहे हैं. 


देश भर के कॉलेजों की सूची में डीयू का हिंदू कॉलेज पहले, मिरांडा हाउस दूसरे, हंसराज कॉलेज तीसरे, किरोड़ीमल कॉलेज चौथे और  सेंट स्टीफन कॉलेज पांचवें स्थान पर रहा. विश्वविद्यालय की श्रेणी में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर जगह बरकरार रखने में कामयाब रहा. देश के शीर्ष 100 संस्थानों में 24 राज्य की यूनिवर्सिटी, 22 निजी डीम्ड यूनिवर्सिटी, 19 आईआईटी एवं आईआईएससी, 9 निजी विश्वविद्यालय, 8 एनआईटी, 7 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 5 मेडिकल संस्थान, एक कृषि संस्थान और बाकी अन्य संस्थान शामिल है. 


मेडिकल संस्थान के तौर पर एम्स दिल्ली ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि प्रबंधन संस्थान के तौर पर आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर काबिज रहा. देश के शीर्ष 100 संस्थानों में 24 राज्य की यूनिवर्सिटी, 22 निजी डीम्ड यूनिवर्सिटी, 19 आईआईटी एवं आईआईएससी, 9 निजी विश्वविद्यालय, 8 एनआईटी, 7 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 5 मेडिकल संस्थान, एक कृषि संस्थान और बाकी अन्य संस्थान शामिल है. मेडिकल संस्थान के तौर पर एम्स दिल्ली, जबकि प्रबंधन संस्थान के तौर पर आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर काबिज रहा.