Terrorism: 31 शहरों में NIA की रेड, अरबी सिखाने की आड़ में बना रहे कट्टर

Terrorism, ANI Raid: केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए तमिलनाडु और तेलंगाना के 31 ठिकानों पर छेपामारी की है. दरअसल, इस जगहों पर आम लोगों को आतंकी बनने की ट्रेनिंग दी जान रही थी. इन जगहों पर अरबी सिखाने की आड़ में कट्टरपंथ को बढ़ावा दिया जा रहा था. वहीं, रेड में ANI को कई गैरकानूनी सामान मिले हैं.

By Pritish Sahay | September 16, 2023 6:53 PM

Terrorism, ANI Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) तमिलनाडु और तेलंगाना के 31 जगहों पर छापेमारी की है. एनआईए ने  प्रतिबंधित आतंकवादी समूह आईएसआईएस (ISIS) के भर्ती अभियान को विफल करने के लिए आज यानी शनिवार को दोनों राज्यों (तमिलनाडु और तेलंगाना) में 31 स्थानों पर रेड कर रही है. छापेमारे के दौरान एनआईए को कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छापेमारी में यह बात सामने आई है कि आईएसआईएस भारत में सीधे-साधे लोगों को कट्टरपंथ की ओर ले जाने की कोशिश में लगा है. आतंकवाद रोधी एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी के दौरान कई डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, स्थानीय और अरबी भाषाओं में आपत्तिजनक किताबें और 60 लाख रुपये के साथ-साथ 18200 अमेरिकी डॉलर नकद जब्त किए गए.

सबूतों को खंगाल रही है पुलिस
रेड में जब्त सामानों की एनआईए के अधिकारी गहन जांच कर रहे हैं. एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी जब्त किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप और हार्ड डिस्क को खंगाल रही है. बता दें, एनआईए की कई टीमों ने  तमिलनाडु के कोयंबटूर में 22 जगहों, चेन्नई में तीन और तेन्काशी जिले में एक जगह पर छापेमारी की है. वहीं, तेलंगाना के हैदराबाद में पांच स्थानों पर एएसआई की टीम छापेमारी की है. इसी कड़ी में अधिकारियों का कहना है कि एनआईए चेन्नई में भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एक मामले को लेकर रेड कर रही है.

अरबी सिखाने की आड़ में बना रहे हैं कट्टर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्रीय स्टडी सेंटर के जरिये अरबी भाषा की कक्षाएं आयोजित करने की आड़ में कट्टरपंथ को बढ़ावा दिया जा रहा था. इस तरह की कट्टरपंथी गतिविधियों को सोशल मीडिया मंच व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसी ऑनलाइन पोर्टल के जरिये देश के अन्य हिस्सों में प्रसारित किया जा रहा था.जांच एजेंसी ने बताया कि कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी संगठन में भर्ती करने की साजिश रची जा रही थी, ताकी यहां से मोटिवेट होने के बाद ये लोग आतंकवादी और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाए सकें. ऐसा ही एक आतंकी हमला 23 अक्टूबर, 2022 के कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले से संबंधित है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version