National Voters Day: बिहार के चुनावी गौरव को किया जाएगा रेखांकित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 के अवसर पर मतदाताओं के हित में निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में की गयी पहलों तथा 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन पर विशेष रूप से प्रकाश डाला जाएगा.

National Voters Day: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी-2026) नयी दिल्ली में मनाएगा. इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय “मेरा भारत, मेरा वोट” रखा गया है, जबकि इसका नारा है “भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक”. इस अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. राष्ट्रपति समारोह को संबोधित करेंगी तथा नव-पंजीकृत युवा मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) प्रदान करेंगी.

साथ ही प्रभावी तकनीकी उपयोग, चुनाव प्रबंधन एवं व्यवस्था,अभिनव मतदाता जागरूकता, आदर्श आचार संहिता के कार्यान्वयन, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण सहित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट चुनावी प्रक्रियाओं के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. मीडिया के लिए विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे. इस अवसर पर केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ. विवेक जोशी करेंगे.

बिहार में आम चुनावों के सफल संचालन पर फोकस 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 के अवसर पर दो महत्वपूर्ण प्रकाशनों का विमोचन किया जाएगा. इनमें ‘2025: पहल और नवाचारों का वर्ष’ तथा ‘चुनाव का पर्व, बिहार का गर्व’ शामिल हैं, जो बिहार में विधानसभा चुनावों के सफल संचालन पर आधारित है. इसके अलावा, चुनाव प्रबंधन और लोकतांत्रिक विकास में निर्वाचन आयोग के वैश्विक नेतृत्व को दर्शाने वाला एक विशेष वीडियो भी प्रदर्शित किया जाएगा. समारोह के दौरान एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें मतदाता सूची तैयार करने से लेकर चुनाव संचालन तक की विभिन्न प्रक्रियाओं को दर्शाया जाएगा.

प्रदर्शनी में मतदाताओं के हित में निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में की गयी पहलों तथा 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन पर विशेष रूप से प्रकाश डाला जाएगा. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूरे देश में एक साथ राज्य और जिला स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे. राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) और जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के कार्यालयों के माध्यम से कार्यक्रम होंगे. वहीं बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) अपने-अपने मतदान केंद्रों पर नव-पंजीकृत मतदाताओं का स्वागत करेंगे और उन्हें ईपीआईसी सौंपेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Anjani Kumar Singh

Anjani Kumar Singh is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >