National Herald Case: ‘ED के सवालों का हंस कर देना जवाब’, राहुल गांधी को रॉबर्ड वाड्रा ने दी थी ऐसी सलाह

रॉबर्ड वाड्रा ने राहुल गांधी को ईडी दफ्तर जाने से पहले सलाह दी थी कि प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का जवाब हंसते हुए दें. बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि राहुल सभी निराधार आरोपों से मुक्त होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2022 2:34 PM

नेशनल हेराल्ड मामले (National herald case) में कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. राहुल गांधी से लगातार पूछताछ हो रही है. इधर ईडी दफ्तार पहुंचने से पहले राहुल गांधी को रॉबर्ड वाड्रा ने कुछ सलाह दी थी, जो मीडिया में तेजी से चल रही है.

वाड्रा ने राहुल गांधी को टिप्स दी, ईडी के सवालों का दें हंसते हुए जवाब

मीडिया में जो खबर चल रही है, उसके अनुसार रॉबर्ड वाड्रा ने राहुल गांधी को ईडी दफ्तर जाने से पहले सलाह दी थी कि प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का जवाब हंसते हुए दें. बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि राहुल सभी निराधार आरोपों से मुक्त होंगे.

वाड्रा को मोदी सरकार पर हमला

रॉबर्ड वाड्रा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, सरकार उत्पीड़न के जरिये देश के लोगों को दबा नहीं सकेगी. वाड्रा ने कहा, राहुल, आप निश्चित तौर पर इन निराधार आरोपों से मुक्त होंगे. उनका कहना है कि कांग्रेस का नेतृत्व सच के लिए लड़ रहा है और देश की जनता उसके साथ खड़ी है.

Also Read: Explainer: नेशनल हेराल्ड हेराफेरी केस के पेच में फिर फंसा गांधी परिवार, जानिए क्या है पूरा मामला

धनशोधन मामले में हो रही है राहुल गांधी से पूछताछ

ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसी ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने के लिये कहा था, लेकिन कांग्रेस नेता ने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं. जांच एजेंसी ने इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है. पहले उन्हें आठ जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने पेश होने के लिए और समय मांगा है क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version