Mumbai Rain Alert: 20 अगस्त को मुंबई में मुसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Mumbai Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई में 20 अगस्त को भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए इस दौरान आंधी-तूफान आने की आशंका जताई है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार से मुंबई में बारिश की तीव्रता कम हो सकती है.
Mumbai Rain Alert: मुंबई में लगातार कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम का पूर्वानुमान लगाते हुए 20 अगस्त को मुंबई में भारी बारिश होने के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आंधी-तूफान आने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि गुरुवार से मुंबई में बारिश की तीव्रता कम हो सकती है.
रेड-ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई शहर के अलावा रायगड और पुणे के घाट क्षेत्रों में 20 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ठाणे, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिले बुधवार को ऑरेंज अलर्ट में रखे गए हैं.
मुंबई का आज तापमान
मुंबई का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.
बांद्रा टर्मिनस और कामन रोड के बीच ट्रेन रद्द
भारी बारिश के कारण पटरियों पर पानी जमा हो गया है. पश्चिमी रेलवे ने जानकारी दी है कि जलभराव के कारण ट्रेन नंबर 10115 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव एक्सप्रेस 20 अगस्त को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. आज यह ट्रेन बांद्रा के बजाय कामन रोड स्टेशन से शुरू होगी. इसके साथ ही आज बांद्रा टर्मिनस और कामन रोड के बीच सेवा रद्द कर दी गई है. हालांकि कामन रोड से मडगांव तक ट्रेन निर्धारित समय के अनुसार चलेगी.
यह भी पढ़े: Aaj Ka Mausam : 20 अगस्त को होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का आया 7 दिन का अलर्ट
