Shivsena MNS Alliance: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के बाद राजनीतिक समीकरण में बदलाव होता दिख रहा है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के ठाणे में कल्याण डोंबिवली नगर निगम में एक नये राजनीतिक समीकरण ने आकार लिया है, जिसमें राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना को समर्थन दिया है. शिवसेना ने स्थानीय निकाय चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ महायुति गठबंधन के तहत लड़ा था. शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने बुधवार (21 जनवरी) को दावा किया है कि मनसे उनकी पार्टी को समर्थन देने के लिए अपना हाथ आगे कर रही है. हालांकि इस बारे में मनसे नेताओं की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
मनसे का फैसला उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका
मनसे के इस फैसले को उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के लिए एक बड़ा झटका माना जा सकता है, क्योंकि दोनों पार्टियां ने 15 जनवरी को बृहन्मुंबई महानगर पालिका(BMC) चुनाव में एकसाथ मिलकर लड़ा था. कल्याण डोंबिवली नगर निगम के 122 सदस्यीय सदन में शिवसेना 53 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि सहयोगी बीजेपी को 50 सीट मिली है. मनसे की पांच सीट मिलने के साथ, गठबंधन में कुल सीटें बढ़कर 108 हो गई है. वहीं यहां शिवसेना (UBT) ने 11, कांग्रेस ने 2 और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) नेएक सीट जीती है.
मनसे के पांच पार्षदों ने बनाया गुट- समर्थन देने की कही बात- सांसद श्रीकांत शिंदे
मंडल आयुक्त कार्यालय के बाहर मीडिया से बात करते हुए शिवसेना के कल्याण सांसद श्रीकांत शिंदे ने बताया कि उनकी पार्टी के 53 पार्षदों ने नगर निकाय में एक समूह बनाने के संबंध में पत्र सौंपा है. इस दौरान उन्होंने बताया कि मनसे के पांच पार्षदों ने भी अपना अलग गुट बनाया है. साथ ही शिवसेना को समर्थन देने की घोषणा की है. लेकिन यह समर्थन सिर्फ शिवसेना और मनसे के बीच है, किसी अन्य पार्टी के साथ नहीं. मेयर के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेयर महायुति गठबंधन से ही होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पार्टी शिवसेना का समर्थन करती है, उसका हम स्वागत करते हैं. मनसे ने स्थिरता और विकास के लिए पार्टी का समर्थन किया है.
शिवसेना (UBT) के पार्षद भी दे सकते हैं समर्थन
सांसद श्रीकांत शिंदे ने यह भी कहा कि शिवसेना (UBT) के पार्षद भी महायुति का समर्थन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी विकास के लिए समर्थन देगा, उसे साथ लिया जाएगा. अच्छे काम के लिए कोई भी समर्थन कर सकता है. कल्याण लोकसभा सदस्य ने बताया कि अब तक मेयर, डिप्टी मेयर या किसी भी नगर समिति के अध्यक्ष पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. इन फैसलों का अधिकार एकनाथ शिंदे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के पास है. दोनों जल्द ही इस मुद्दे पर चर्चा के लिए मिल सकते हैं.
महायुति का उम्मीदवार बनेगा महापौर
श्रीकांत शिंदे ने कहा कि केडीएमसी में शिवसेना, बीजेपी और मनसे मिलकर महायुति के उम्मीदवार को महापौर बनाएंगे, जबकि पास की उल्हासनगर नगर निगम में शिवसेना, बीजेपी, वंचित बहुजन आघाडी (VBA), सेक्युलर एलायंस ऑफ इंडिया (SAI) और निर्दलीय मिलकर मेयर का चुनाव करेंगे. (इनपुट भाषा)
