MEA: पाकिस्तान-सऊदी अरब समझौते पर विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान, अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर भी कही यह बात
MEA: अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील, पाकिस्तान और यूएई के बीच हुए समझौते समेत कई और मुद्दों पर विदेश मंत्रालय ने अपडेट किया है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है. अभी तक की बातचीत काफी सकारात्मक रही है.
MEA: अमेरिकी टैरिफ और पाकिस्तान-यूएई में हुए समझौते समेत कई मुद्दों पर विदेश मंत्रालय ने अपडेट किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत आगे बढ़ी है. उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि की एक टीम के बीच मुलाकात हुई है. व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत आगे बढ़ी है. दोनों देशों की चर्चा सकारात्मक रही है उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द एक पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते पर पहुंचने के लिए प्रयास तेज करेंगे.
सऊदी अरब-पाकिस्तान समझौता पर दी प्रतिक्रिया
सऊदी अरब और पाकिस्तान समझौते पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा “भारत और सऊदी अरब के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है जो पिछले कई वर्षों में काफी गहरी हुई है. हम उम्मीद करते हैं कि इस रणनीतिक साझेदारी में आपसी हितों और संवेदनशीलताओं का ध्यान रखा जाएगा.” उन्होंने कहा की सऊदी अरब के साथ भारत के संबंध काफी प्रगाढ़ रहे हैं. उम्मीद है सऊदी अरब भारत के हितों का ध्यान रखेगा. बता दें, सऊदी अरब और पाकिस्तान ने एक रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत किसी भी देश पर हमला दोनों के खिलाफ हमला माना जाएगा.
नेपाल के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नेपाल पर कहा कि हम नेपाल में सुशीला कार्की के नेतृत्व में एक नई अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की पीएम कार्की के साथ बातचीत की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के लिए भारत के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की. एक निकट पड़ोसी, एक लोकतांत्रिक देश और एक दीर्घकालिक विकास साझेदार के रूप में भारत अपने दोनों देशों और लोगों की भलाई और समृद्धि के लिए नेपाल के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा.
